धरती के भगवान की करतूत: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा मौत, गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा, डॉक्टर पर गंभीर आरोप मधुबनी में ट्रैक्टर से 301 KG गांजा बरामद, 75 लाख की खेप के साथ युवक गिरफ्तार जदयू प्रदेश सचिव साकेत कुमार सिंह ने राज्यपाल से की मुलाकात, अरेराज के महंत शिव शंकर गिरी महाविद्यालय में बी.एड और पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग Purnea Jail Raid: पूर्णिया के सेट्रल जेल में छापेमारी से हड़कंप, कैदियों के बीच मची अफरा-तफरी Bihar News: बिहार के इन जिलों में दूर होगी पेयजल की किल्लत, सरकार समाधान में जुटी Road Accident: सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, आरोपी ड्राइवर फरार Bihar News: संपत्ति के चक्कर में भतीजे ने चाची को चाक़ू से गोदा, हालत गंभीर Bihar News: जैसलमेर में शहीद हुए बिहार के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के वक्त कमरे में 2 अन्य साथी थे, एक को लगी थी गोली...दूसरा बाथरूम में बंद हो गया था Bihar Crime News: बिहार में अब चर्चित डॉक्टर को अपाचे सवार बदमाशों ने जबड़े में मारी गोली, हालत गंभीर
1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Jun 2021 08:50:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गेहूं अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. मीटिंग में सहकारिता विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने गेहूं अधिप्राप्ति के संबंध में एक प्रस्तुतीकरण दिया. प्रेजेंटेशन में उन्होंने जिलावार गेहूं अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति, गेहूं बेचने वाले किसानों की संख्या, पेमेंट की स्थिति आदि की जानकारी दी.
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2008 में कृषि रोडमैप की शुरूआत की गयी, जिसमें फसलों के उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के लिये कई कदम उठाये गये. राज्य में धान, गेहूॅ सहित कई फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों बढ़ी है. पहले राज्य में किसी फसल अधिप्राप्ति की कोई व्यवस्था नहीं थी. हमलोगों ने इसके लिये योजनाबद्ध ढ़ंग से काम किया. उसका परिणाम है कि इस वर्ष 35 लाख मेट्रिक टन धान अधिप्राप्ति हुयी है और 15 जून तक 3 लाख 50 हजार मेट्रिक टन गेहूॅ अधिप्राप्ति हो जायेगी, यह बिहार के लिये एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि किसानों के बीच इस बात को प्रचारित करें कि राज्य सरकार अधिक से अधिक अधिप्राप्ति करना चाहती है ताकि इसका लाभ उन्हें मिले.
सीएम नीतीश ने कहा कि धान और गेहूॅ की अधिप्राप्ति को अगले वर्ष से और बढ़ाना है. पूरे राज्य में क्षेत्रवार उत्पादन और उत्पादकता का अध्ययन कराकर उस आधार पर अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखें और उसे प्राप्त करें. अगले वर्ष धान और गेंहू की और अधिक अधिप्राप्ति कर पायेंगे, इस लक्ष्य पर काम करना है. अब तक के अनुभवों को आधार बनाते हुये बेहतर कार्ययोजना बनाकर कृषि विभाग, सहकारिता विभाग तथा खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग समन्वय बनाकर कार्य करे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पैक्स की क्रियाशीलता और कार्य प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिये कार्य करें. सहकारी समितियों एवं राज्य खाद्य निगम की भंडारण क्षमता में वृद्धि करने के उपाय करें. गोदाम की उपलब्धता, कस्टम मिल्ड राइस (सी0एम0आर0) और अधिप्राप्त गेहूं की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को तेजी से हो, इसका एक सिस्टम बनायें.
मीटिंग में सहकारिता विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी बताया कि प्रोक्योरमेंट पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू होने से किसानों को फायदा हुआ है. अब तक 3 लाख 18 हजार मेट्रिक टन गेहूॅ अधिप्राप्ति की जा चुकी है और 15 जून तक 3 लाख 50 हजार मेट्रिक टन गेहूॅ अधिप्राप्ति कर ली जायेगी. कृषि रोडमैप के चलते 14 लाख मेट्रिक टन की भंडारण क्षमता हो गयी है और राज्य खाद्य निगम की भंडारण क्षमता 5 लाख मेट्रिक टन से बढ़कर 25 लाख मेट्रिक टन हो गयी है.