BIHAR: सहरसा में पुलिस की टीम हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल BIHAR: नहाने के दौरान पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar Crime News: चप्पल खोलकर मंदिर में घुसा चोर, हाथ जोड़कर माता से मांगी माफी; फिर उड़ा ले गया किमती सामान Life Style: अधिक देर तक बैठकर काम करने से दिमाग में हो सकती है सिकुड़न? जानिए...सही जवाब पटना जिले में NH-139 किनारे बालू स्टॉक से सड़क हादसे, वकील की शिकायत पर SDPO ने थानाध्यक्षों को जांच कर एक्शन लेने को कहा Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान Vat Savitri Vrat 2025: इस दिन मनाया जाएगा वट सावित्री व्रत, महिलाओं के लिए क्यों है खास? Bihar News: मंत्री संजय सरावगी ने मुंगेर में की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: मंत्री संजय सरावगी ने मुंगेर में की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Apr 2021 08:33:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : देश-विदेश में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस अब बिहार में तेजी से अपना पांव फैला रहा है. सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 4786 पॉजिटिव मरीज एक दिन में सामने आये हैं. इस साल पहली बार 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले सात दिनों के आंकड़े की तुलना करने में ये पाया गया है कि एक हफ्ते में कोरोना बिहार में ढाई गुना रफ़्तार से फ़ैल है.
बुधवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में एक बार फिर से कोरोना का भरी विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में बिहार के अंदर 4786 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 23,724 हो गई है. जबकि 5 दिन पहले ये संख्या 10 हजार से भी कम थी. चूंकि हर रोज आंकड़ों में बेतहाशा इजाफा हो रहा है. इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधान बरतने की जरूरत है. बिहार में पिछले एक हफ्ते के आंकड़े के मुताबिक कोरोना ढाई गुना ज्यादा बढ़ा है.
राज्य के 13 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा केस राजधानी पटना से सामने आए हैं. पटना में आज कोविड-19 के 1483 नए मरीज मिले हैं. वहीं औरंगाबाद में 122, बेगूसराय में 105, भागलपुर में 334, भोजपुर में 166, गया में 334, गोपालगंज में 105, जहानाबाद में 128, कटिहार में 107, मुजफ्फरपुर में 242, सहरसा में 103, समस्तीपुर में 112 और सारण में 117 नए संक्रमित मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में पहली बार इस साल एक दिन में एक लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई. जिसमें 4786 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 134 लोगों की कोरोना जांच हुई है. सूबे में अबतक कुल 2 लाख 69 हजार 795 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके कारण बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 91.40 प्रतिशत हो गया है.
बिहार में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के कहर के बीच बुधवार को 17 लोगों की मौत हो गयी है. ये आंकड़ा दोपहर तक का है. बुधवार को सिर्फ राजधानी पटना में 11 लोगों की जान गई है. कोरोना का शिकार बन दम तोड़ने वालों में पुलिस इंस्पेक्टर औऱ बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी शामिल हैं. कोरोना का शिकार बन बुधवार को CID के इंस्पेक्टर राकेश कुमार की मौत हो गयी. वे 2009 बैच के पुलिस अधिकारी थे. उधर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी औऱ बिहार तकनीकी सेवा आयोग में उप सचिव अनीस अख्तर की भी मौत कोरोना के कारण हो गयी. अनीस अख्तर कोरोना संक्रमित होने के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे जहां उनकी मौत हो गयी.
कोरोना का शिकार बन आज राजधानी पटना में 11 लोगों की मौत हो गयी है. पटना के PMCH में 4 तो NMCH में 3 कोरोना संक्रमितों की जान चली गयी. उधर पटना के एम्स में आज तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. PMCH में जिन 4 मरीजों की जान गई, उनमें आरा की रहने वाली 45 साल की महिला के अलावा मुंगेर के 56 साल के व्यक्ति और पटना के कदमकुआं की 70 साल की महिला शामिल हैं. पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती बेतिया की 16 साल की एक लड़की की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 14, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 100134🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 2,69,795 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 23724 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 91.40 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/qPS7qjbrn4
पटना के NMCH में भी 3 मरीजों की मौत हुई इनमें दो पटना जबकि एक रोहतास के निवासी थे. तीनों की उम्र 50 साल से ज्यादा थी. वहीं, पटना एम्स में जिन 3 संक्रमितों की मौत हुई वे बुजुर्ग थे. पटना एम्स में राजेंद्रनगर के रहने वाले 81 साल के वृद्ध के अलावा कंकड़बाग के 64 साल के व्यक्ति और जलालपुर के 72 साल के व्यक्ति शामिल हैं. राज्य के दूसरे हिस्सों में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. गया में बुधवार को 2 मरीजों की मौत हो गई. बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2 महिलाओं की मौत हुई तो सुपौल में एक मरीज ने दम तोड़ दिया.
राज्य सरकार के कई मंत्रियों-अधिकारियों के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है. सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. वहीं, बिहार सरकार के दो आलाधिकारी भी पॉजिटिव पाये गये हैं. बिहार सरकार में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.