शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें
1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Dec 2020 02:12:08 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में शिक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा सुदृढ़ करने के लिए सरकार बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है. राज्य के नए उच्च माध्यमिक विद्यालओं में कुल 33916 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से शिड्यूल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बहाली में मैथ, साइंस, हिंदी, अंग्रेजी, सोशल साइंस, द्वितीय भारतीय भाषा और कंप्यूटर विषयों के खाली पड़े पदों को भरा जायेगा.
बिहार के पंचायतों में खोले गए 2950 नये माध्यमिक और 2475 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33916 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है. बिहार शिक्षा विभाग की कोशिश है कि अगले साल शुरू होने जा रहे नए सेशन से पहले ही जनवरी महीने तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाये.
शिक्षा विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गई कि उच्च माध्यमिक विद्यालओं में कुल 32916 शिक्षकों और 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. विभाग ने बताया कि 2676 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालओं में से 201 विद्यालओं में 5-5 हजार माध्यमिक शिक्षकों के पद का सृजन किया गया है. विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि 2475 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालओं और 2950 माध्यमिक विद्यालओं, यानी कि कुल 5425 स्कूलों में 6-6 माध्यमिक शिक्षकों का पद सृजित किया गया है. इसके साथ ही द्वितीय भारतीय भाषा में माध्यमिक शिक्षकों और कंप्यूटर शिक्षकों के पद को भी सृजति किया गया है.
शिक्षा विभाग ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालओं में कुल 33916 शिक्षकों की बहाली होगी. जिसमें मैथ विषय के 5425 और साइंस विषय के 5425 शिक्षक होंगे. यानी कि दोनों विषयों को मिलकर कुल 10850 टीचर होंगे. इसके अलावा हिंदी विषय में 5425, अंग्रेजी विषय में 5425, सामाजिक विज्ञान विषय में 5425 शिक्षक होंगे. सबसे ज्यादा द्वितीय भारतीय भाषा के 5791 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी और सबसे कम 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली होगी.
शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक प्रदेश की पंचायतों में 2950 नये माध्यमिक और 2475 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सृजित 33916 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति नये सत्र से पहले कराने का प्रयास चल रहा है. इसके लिए पहले ही सृजित पदों की मंजूरी मिल चुकी है और विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है.