विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Police Transfer Posting: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASP स्तर के 23 अधिकारियों का तबादला Police Transfer Posting: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASP स्तर के 23 अधिकारियों का तबादला Bihar Election 2025: ‘पहले वाले ने कोई काम नहीं किया, उसे वोट मत दीजिएगा’, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मतदाताओं से अपील तेजस्वी यादव की अरवल में हुंकार: हर घर को मिलेगी नौकरी, बनेगी पढ़ाई-दवाई और कार्रवाई वाली सरकार
1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Apr 2021 06:55:00 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा तेजी से ऊपर जा रहा है। सोमवार को बिहार में 74 मरीजों की मौत हो गयी। पटना में 19 मरीजों की मौत हुई है जबकि 55 लोगों की मौत अन्य जिलों में हुई। पटना के चार बड़े अस्पतालों में कुल 19 लोगों की मौत हो गयी। पटना के एनएमसीएच में 8, पीएमसीएच में में 3, और आईजीआईएमएस में 2 मरीजों की मौत हुई है। जबकि दूसरे जिलों के दो मरीजों की मौत में पटना में इलाज के दौरान हो गयी।
अन्य जिलों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को गया और रोहतास में आठ-आठ मरीजों की मौत हो गई। गया में 7 जबकि परैया में जहां एक मरीज की मौत हो गई। वहीं रोहतास में 7 मरीजों की मौत हुई है, एक मरीज की मौत पटना ले जाने के दौरान हो गई। रोहतास में मरनेवाले सात में से दो औरंगाबाद के थे। उधर बेगूसराय में 1, वैशाली में 3, सीवान में 2, कैमूर में 4, जहानाबाद में 1, भोजपुर में 2 और बक्सर में 2 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई। नालंदा में 2 में लोगों की मौत हुई है जिनमें एक की मौत पटना एनएमसीएच में हुई। गोपालगंज के एक मरीज ने पटना में दम तोड़ा।
सीमांचल और कोसी के इलाके में सोमवार को13 लोगों की कोरोना से मौत की खबर है। भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 24 घंटे में सोमवार को कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो भागलपुर तो एक-एक बांका व मुंगेर के रहनेवाले थे। लखीसराय में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई। जिले में किऊल रेल थानाध्यक्ष, ग्रामीण बैंक की बड़हिया शाखा के प्रबंधक और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सुपौल में सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी की कोरोना से जान चली गई। बांका में दो अन्य कोरोना संक्रमितों की भी मौत की सूचना है। मुंगेर में तारापुर विधायक समेत 3 लोगों की कोरोना से मौत की सूचना है। इसके अलावा, सहरसा में एक, मधेपुरा में एक, और किशनगंज में एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। सोमवार को मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में 10 लोगों की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर और बेतिया जिले में चार-चार लोगों की मौत हुई। मुजफ्फरपुर में दो लोगों की एसकेएमसीएच में में जबकि दो की मौत निजी अस्पतालों में हो गई। बेतिया में चारों मौत मेडिकल कॉलेज में ही हुई। इसके अलावा एक-एक मरीज की मौत मोतिहारी और समस्तीपुर में हुई है।