विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Police Transfer Posting: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASP स्तर के 23 अधिकारियों का तबादला Police Transfer Posting: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASP स्तर के 23 अधिकारियों का तबादला Bihar Election 2025: ‘पहले वाले ने कोई काम नहीं किया, उसे वोट मत दीजिएगा’, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मतदाताओं से अपील तेजस्वी यादव की अरवल में हुंकार: हर घर को मिलेगी नौकरी, बनेगी पढ़ाई-दवाई और कार्रवाई वाली सरकार
1st Bihar Published by: Updated Thu, 15 Apr 2021 08:49:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण ने आज फिर नया रिकार्ड बना लिया है. सूबे में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 133 नये मरीज मिले हैं. सिर्फ राजधानी पटना में 2105 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पटना के अलावा भागलपुर औऱ गया जैसे जिले भी कोरोना संक्रमण के केंद्र बनते जा रहे हैं जहां भारी तादाद में पॉजिटिव पाये गये हैं. पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के कारण 24 लोगों की जान चली गयी है.
कोरोना का फिर विस्फोट
बिहार में गुरूवार को फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है औऱ उसने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये आंक़ड़े के मुताबिक सूबे में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 133 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक लाख एक हजार 236 लोगों का
टेस्ट किया गया , जिसमें 6 हजार 133 पॉजिटिव पाये गये हैं. बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद 29 हजार 78 हो गयी है.
पटना में सबसे ज्यादा मरीज, भागलपुर-गया भी खतरनाक
स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के मुताबिक गुरूवार को राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2105 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं कई दूसरे जिलों की स्थिति भी खराब होती जा रही है. गुरूवार को भागलपुर में 631 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं गया में पिछले 24 घंटे में 431 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इन जिलों का ये हाल तब है जब वहां कोरोना टेस्टिंग की संख्या पटना के मुकाबले काफी कम है. फिर भी इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव लोगों का पाया जाना ये संकेत दे रहा है कि हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं.
कई दूसरे जिलों की स्थिति खतरनाक
बिहार सरकार के ही आंकडे बता रहे हैं कि कई दूसरे जिलों की स्थिति भी अलार्मिंग होती जा रही है. गुरूवार को मुजफ्फरपुर में 265 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, औऱंगाबाद में 165, बेगूसराय में 174, जहानाबाद में 131, मुंगेर में 147, नालंदा में 109, रोहतास में 107, सहरसा में 112, सारण में 171, सिवान में 123, वैशाली में 105, पश्चिम चंपारण में 143 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं.

24 घंटे में 24 मरीजो की मौत
राज्य सरकार द्वारा दिये गये आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना का शिकार बन मरने वालों की संख्या 24 रही. राजधानी पटना में 7 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गयी है. सूबे में अब तक कुल 1675 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 15, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 101236🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 2,70,550 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 29078 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 89.79 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/jwBYgSh2lS
इससे पहले बुधवार को जांच में कुल 4786 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये थे. इनमें पटना में 1483 लोग पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं, भागलपुर और गया में 334-334 नए मामले आए थे. बुधवार को मुजफ्फरपुर में 242 नए मामले आए थे. औरंगाबाद में 122, अररिया में 33, अरवल में 48, बांका में 32, बेगूसराय में 105, भोजपुर में 106, बक्सर में 97, दरभंगा 24, पूर्वी चंपारण में 92, मुई में 21, जहानाबाद में 128, कैमूर में 20, कटिहार में 107, खगड़िया में 26, किसनगंज में 32, लखीसराय में 44 और मधेपुरा और मधुबनी में 47-47 नए मामले आए हैं। मुंगेर में 97, नालंदा 29, नवादा 44, पूर्णिया में 98, रोहतास 69, सहरसा में 103, समस्तीपुर में 112, सारण में 117, शेखपुरा में 40, सीतामढ़ी में 60, सीवान में 88, सुपौल में 47, वैशाली में 57 और पश्चिमी चंपारण में 97 नए मामले आए थे.