बिहार में अनोखी चोरी, चोर ने कहा..कार से निकल रहा है धुआं और उड़ा ले गए महंगे सामान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 08 Feb 2023 09:26:12 AM IST

बिहार में अनोखी चोरी, चोर ने कहा..कार से निकल रहा है धुआं और उड़ा ले गए महंगे सामान

- फ़ोटो

BHAGALPUR: बिहार में आए दिन शातिर नए नए तरीके से चोरी कर रहे है. बता दे भागलपुर जिले के जीरोमाइल चौक पर ठगों ने पहले तो कार ड्राइवर को उसके इंजन से मोबिल लीक होने की बात कही. लेकिन जब इससे बात नहीं बनी तो थोड़ी ही दूर बढ़ने पर शातिरों ने बॉनेट से धुंआ निकलने की बात कही. यह सुन कर जैसे ही कार ड्राइवर और अधिकारी कार से उतरे वैसे ही शातिर कार की सीट पर रखे लैपटॉप सहित बैग लेकर फरार हो गये. जिसकी जानकारी मिलने के बाद जीरोमाइल पुलिस हरकत में आयी. जिसके बाद इलाके मेंं लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये. जिसमें देखा गया गया किस तरह से शातिरों ने लैपटॉप लेकर फरार हुए.


इस घटना को लेकर शिकार हुए बासना नामक बीज कंपनी के सेल्स मैनेजर पीयूष कुमार ने बताया कि वह बेगूसराय में पोस्टेड हैं. उनका घर भागलपुर में है जहां से वे मंगलवार दिन करीब सवा 12 बजे वह बेगूसराय से अपनी कार से ड्राइवर के साथ घर लौट रहे थे. कुछ देर बाद जब उनकी कार विक्रमशिला सेतु पार करने के बाद ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर ट्रैफिक लाइट पर जीरोमाइल चौक पर रुके थे. तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके ड्राइवर को इशारा किया कि उनकी कार का मोबिल लीक है. जिस पर ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया. 


सेल्स मैनेजर पीयूष कुमार ने बताया कि सिग्नल ग्रीन होते ही कार को आगे बढ़ा दिया. जीरोमाइल चौक के गोलंबर से हवाई अड्डा की तरफ जैसे ही कार मुड़ी तभी फिर से बाइक पर सवार दोनों युवक उनके ड्राइवर की खिड़की के पास पहुंचे और कहा कार के बॉनेट से धुआं निकल रहा हैे. जिसके बाद ड्राइवर ने कार रेशम भवन के मुख्य गेट के पास रोक दी.  और मौका देखते ही शातिरों ने लैपटॉप बैग लेकर फरार हो गए.