Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Thu, 22 Aug 2024 08:49:42 PM IST
- फ़ोटो
ARRAH/GOPALGANJ: बिहार में अपराधियों का मनोबल सांतवें आसमान है यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। इस वक्त की बड़ी खबर आरा और गोपालगंज से आ रही है जहां अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। आरा में बेखौफ अपराधियों ने तीन युवकों को गोली मार दी है तो वही गोपालगंज में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।
सबसे पहले बात गोपालगंज की घटना की करते हैं। जहां गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गयी है। गोली लगने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया था। गोरखपुर जाने के क्रम में ही रास्ते में घायल युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव के पास की है जहां अज्ञात अपराधियों ने रंजीत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
वही आरा में बदमाशों ने तीन युवकों को गोली मारी है। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरण्य देवी मंदिर के पास की है। गोली लगने से तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों का इलाज चल रहा है। वहीं गोली लगने से आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी मस्जिद निवासी ज्योति प्रकाश का 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार घायल हो गया जबकि दूसरे घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पड़ाव मोड़ स्थित बलिराम प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र अमन सोनी और तीसरे युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरण्य देवी मंदिर स्थित स्व बैजू प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि व्यापार मंडल के सामने बजारी साव के हाता के पास घटना घटी है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया की तीन युवकों को गोली लगी है तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीनों खतरे से बाहर है। वहीं भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने यह भी बताया कि पूर्व में एक हत्या में युवक नामजद था और उसी की अदावत में हत्या करने के नियत से तीनों युवकों को गोली मारी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया गया है और अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है और अपराधी की पहचान कर ली गई है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एफएसएल की तकनीकी जांच टीम मौके पर पहुंच चुकी है।