1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 May 2023 11:40:22 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में बेखौफ हो चुके बदमाश बात-बात पर लोगों को गोली मार देते हैं। ताजा मामला अस्थावां थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां बदमाशों ने शराब पीने से इनकार करने पर एक युवक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि चुलहारी गांव निवासी बीरबल पासवान के बेटा रोहित पासवान गुरुवार की सुबह अपना खेत देखने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान कुम्भरी नदी के पुल के पास गांव के ही एक बदमाश ने रोहित को रोका और उससे शराब पीने की जिद करने लगा। जब रोहित ने शराब पीने से मना किया तो आरोपी ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने गांव पहुंचकर घायल रोहित को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।