ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में भीषण आग से लाखों का नुकसान, वाहन और मवेशी जलकर खाक Pawan Singh : पावर स्टार पवन सिंह का बड़ा एलान,कहा - नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, रहेंगे भाजपा के सच्चे सिपाही Bihar Assembly Election 2025 : क्या सच में NDA में नहीं तय हुआ सीट बंटवारा का फार्मूला, उपेंद्र कुशवाहा ने छेड़ दी नई चर्चा; दिल्ली में हो रही सहयोगी नेताओं की बैठक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच Bihar Election 2025: टिकट कटने से बाद मिश्रीलाल ने दिया BJP से इस्तीफा;फ्लोर टेस्ट में किया था बड़ा साजिश; अब किस पार्टी में होंगे शामिल Road Accident: बिहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में झारखंड चालक की मौत, यूपी चालक की हालत नाजुक Tejaswi Yadav : तेजस्वी यादव ने छात्रों से की बातचीत, कहा- सरकार बनते ही खत्म होगा पेपर लीक और बहाली में देरी दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक: सीट शेयरिंग पर आखिरी बातचीत, सभी दलों के शीर्ष नेता पहुंचे Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की तैयारी ! बाहुबली को टक्कर देगी बाहुबली की पत्नी; इस पार्टी से मिल सकता है मौका BJP candidate list : NDA में सीट बंटवारा का फार्मूला तय, अमित शाह आज तैयार करेंगे BJP कैंडिडेट का फाइनल लिस्ट;इन लोगों का नाम कटना हुआ तय

बिहार में बच्चा चोरी का सनसनीखेज मामला: चार साल की मासूम को 1.50 लाख में बेचा, गैंग के मास्टरमाइंड समेत पांच शातिर अरेस्ट

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Mon, 11 Mar 2024 02:09:41 PM IST

बिहार में बच्चा चोरी का सनसनीखेज मामला: चार साल की मासूम को 1.50 लाख में बेचा, गैंग के मास्टरमाइंड समेत पांच शातिर अरेस्ट

- फ़ोटो

ARA: भोजपुर में बच्चा चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब एक साल पहले चार साल की मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी बच्चा चोर गिरोह ने उसे उठा लिया और उसे डेढ़ लाख में बेच दिया। जगदीशपुर थाना क्षेत्र से पिछले दिनों चोरी हुई बच्ची की टोह में लगी पुलिस को बच्चा चोर गिरोह का सुराग मिला। जिसके बाद पुलिस ने दो मासूम बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया जबकि बच्चों की चोरी करने वाले गिरोह में शामिल तीन महिला समेत कुल पांच शातिर को भी गिरफ्तार कर लिया है।


जब पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से पुछताछ किया तो उन्होंने बताया कि वे छोटे-छोटे मासूम बच्चों को बहला फुसलाकर उन्हें अगवा कर लेते हैं। इसके बाद उन बच्चों को निसंतान लोगों को अपना बच्चा बताकर और गरीब होने का हवाला देकर उनसे लाखों रुपए में बेच देते हैं। दरअसल, पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जागा के पिपल वार्ड नंबर 15 का है। जहां 6 मार्च को घर के बाहर खेल रही अंतिम पांडेय उर्फ विष्णु की चार वर्षीय बेटी अर्पिता उर्फ पुसी अचानक गायब हो गई थी। बच्ची को उसके माता-पिता और मोहल्ले को लोग आसपास ढूंढते रहे लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला।  


जिसके बाद पीड़ित पिता के द्वारा 7 मार्च को जगदीशपुर थाना में बच्ची की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया। इसके बाद जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र ने टीम गठित करते हुए गायब हुए बच्ची की जगह और आसपास के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को खंगाल चोरी करने वाले की शिनाख्त में जुटे। फुटेज में एक महिला बच्ची को लेकर जाते हुए देखी गई। वीडियों फुटेज में आई महिला की पहचान की गई तो उसकी पहचान पास के मोहल्ला के रहने वाले सुरेंद्र यादव की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई. पुलिस महिला को तत्काल हिरासत में लिया और कड़ाई से जब पूछताछ की तो महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।


आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसने बच्ची को शाहपुर थाना के बरिसवन गांव की रहने वाली पंचरत्न देवी को बेट दिया है। पुलिस के पास पर्याप्त जानकारी होने के बाद जैसे ही पुलिस बरिसवन गांव पहुंचने वाली थी। उसके पहले ही पंचरत्न देवी पुलिस के दबाव में बच्ची को लेकर खुद थाने में आ गई। पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद होने की सूचना उसके परिजनों को दी। जहां परिजनों के बीच अपने घर की लाडली को मिल जाने की खुशी सुन झुम उठें।


इस मामले में सबसे चौकाने वाली बात तब सामने आया जब बच्ची को थाने लाई आरोपी महिला पंचरत्न देवी से पुलिस ने जब पूछताछ किया। आरोपी महिला ने बताया कि वो और जगदीशपुर की पूजा देवी दोनों मिलकर बच्चा चोरी का काम करते हैं और उसे वो उन लोगों के हाथों बेचती है। जो लोग की निसंतान है, जिन्हें बच्चा को पाने की ललक होती है उन्हें अपनी गरीबी का हवाला देकर बच्चों को बेच देते थे। उधर, बच्ची के सकुशल बरामद होने के बाद परिवार वालों में खुशी का ठिकाना नहीं है। बरामद बच्ची के बड़े पापा अनुराग पांडे ने कहा कि वे लोग काफी खुश हैं कि उनकी बच्ची सकुशल मिल गई है।


वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र ने बताया कि इस गिरोह में शामिल तीन महिला समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूजा देवी इस बच्चा चोर गिरोह की मास्टरमाइंड है। इसके द्वारा बिहिया थाना क्षेत्र से 11 महीने पहले एक बच्चा चोरी किया गया था पूछताछ के दौरान उस बच्चे की जानकारी भी प्राप्त हुई और उसे भी बरामद कर उसके परिवार को सौप दिया गया है। पुलिस फिलहाल इस नेक्सस में जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने में जुटी हुई है।