ब्रेकिंग न्यूज़

Pm Modi Visit: मोतिहारी में PM मोदी का रोड-शो, CM नीतीश व दोनों डिप्टी सीएम हैं मौजूद, पीएम मोदी के बिहार आगमन पर CM नीतीश ने क्या कह दिया..? जनसभा से पहले मुख्यमंत्री की बड़ी बात,जानें... Bihar Crime News: बिहार में 80 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, खौफनाक वारदात से इलाके में सनसनी Bihar Crime News: बिहार में 80 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, खौफनाक वारदात से इलाके में सनसनी Bihar Crime News: रोहतास में कपड़ा दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या, 2 गिरफ्तार Bihar News: धान रोपनी के लिए गईं दो महिलाएं लापता, हत्या की आशंका पर परिजनों ने NH-80 किया जाम Bihar News: नदी में नहाने के दौरान 3 बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम PM Modi Bihar Visit: तेजस्वी यादव का PM मोदी के बिहार दौरे पर तंज, नेता प्रतिपक्ष ने पहले ही बताया मोदी आज क्या-क्या करने वाले हैं Bihar Crime News: सीतामढ़ी में शराब तस्कर और मर्डर आरोपी की हत्या, पुलिस ने शुरू की छापेमारी PM Modi Bihar Visit: "का मोदी जी? अबकी बार चीनी मिल के चाय पीकर जायेम नु?", Modi के दौरे से पहले कांग्रेस ने कसा तंज

बिहार : बहन के बॉयफ्रेंड को निपटाने के लिए भाई ने दिया 4 लाख की सुपारी, मोबाइल से खुला राज

1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 Jan 2022 03:33:58 PM IST

बिहार : बहन के बॉयफ्रेंड को निपटाने के लिए भाई ने दिया 4 लाख की सुपारी, मोबाइल से खुला राज

- फ़ोटो

BIKRAMGANJ : खबर बिक्रमगंज से आ रही है जहां पुलिस ने रविवार को राहुल कुमार उर्फ बंटी हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के अनुसार यह मामला ल्पोवे अफेयर का है. अपराधी हिमांशु नाम के युवक को मारने आए थे लेकिन बीच में आए राहुल की हत्या हो गई. और हिमांशु गंभीर रूप से जख्मी हुआ था लेकिन बच गया. इसी मामले में पुलिस रविवार को नामजद आरोपित नीतीश को कैमूर जिला के मोहनिया और रॉकी को दुर्गावती थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को पर्दाफाश करने में पुलिस मोबाइल सर्विलांस का सहारा लिया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि हत्या का पूरा मामला एक लड़की और हिमांशु के प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. हिमांशु राहुल के साथ रहता था और उससे उसकी दोस्ती थी. राहुल की दोस्ती नीतीश और रॉकी से थी. इसलिए प्रिंस ने हिमांशु की हत्या के लिए नीतीश और रॉकी को चार लाख की सुपारी दी और दो कट्टा मंगाया. 


जानकारी के अनुसार प्रिंस की बहन से हिमांशु का अफेयर चल रहा था. इससे प्रिंस काफी गुस्सा था.  वारदात का अंजाम देने के लिए नीतीश और रॉकी राहुल के घर गुरुवार की रात आए थे.  वहीं रात में करीब एक बजे नीतीश और राकी ने पहले हिमांशु पर गोली चलाई लेकिन उसे बचाने के लिए राहुल सामने आ गया. राहुल के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं हिमांशु को गोली मारने के साथ उसपर चाकू से भी हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.


वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक अस्कामिनी मंदिर परिसर में छोड़ भाग गए. जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर अपने कब्जे में कर लिया. फिर पुलिस ने पहले प्रिंस को पकड़ा और उसके पास से दो देसी कट्टा भी बरामद किया. फिर पुलिस ने उसी की निशानदेही पर नीतीश को कैमूर जिला के मोहनिया और रॉकी को दुर्गावती थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. इसके पूर्व शनिवार की रात प्रिंस की गिरफ्तारी डालमियानगर थाना क्षेत्र के प्रयाग बिगहा गांव से की गई थी. उसके पास से दो कट्टा और बाइक भी जब्त हुई थी.


इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि रॉकी और नीतीश को नामजद किए जाने के बाद पुलिस दोनों का मोबाइल नंबर पता कर उसे सर्विलांस पर रखी. उनके कॉल डिटेल्स निकाल प्रिंस और राकी तथा नीतीश के बीच हुई बातचीत के बारे में पता लगाया. जिसमें प्रिंस ने हिमांशु की हत्या के दोनों को चार लाख रुपये देने की बात कही है. दोनों का मोबाइल लाकेशन मोहनिया और दुर्गावती में होने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पहले प्रिंस का मोबाइल लोकेशन डालमियानगर के प्रयागबिगहा में होने की जानकारी मिलते ही छापेमारी कर एक दिन पूर्व उसे गिरफ्तार किया गया था.