बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! पुलिस थाने के पास युवक की दोनों आंखें फोड़कर हत्या; एक हाथ भी तोड़ डाला

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 23 Sep 2023 01:33:26 PM IST

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! पुलिस थाने के पास युवक की दोनों आंखें फोड़कर हत्या; एक हाथ भी तोड़ डाला

- फ़ोटो

GAYA : बिहार के गया से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां बदमाशों ने पुलिस थाने के पास ही एक युवक की दोनों आंखें फोड़कर हत्या कर डाली। इतना ही नहीं इनलोगों ने युवक की एक हाथ भी तोड़ डाला। यह घटना बुढ़वा महादेव के पास की है। बताया जा रहा है कि मृतक अलीपुर मोहल्ले का रहने वाला था।


मिली जानकारी के अनुसार, बुनियादगंज थाने के पास बुढ़वा महादेव के पास एक दिल दहलाने वाली वारदात की जानकारी सामने आई है। सूचना है कि यहां बदमाशों ने एक युवक की दोनों आंखों को फोड़कर हत्या कर दी। इस दौरान बदमाशों ने युवक का एक हाथ भी तोड़ डाला। 


इधर, इस घटना में मृतक अलीपुर मोहल्ले का निवासी बताया गया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। फिलहाल इस घटना के संबंध में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम का कहना है कि वो लोग जल्द ही घटना के आरोपी को अरेस्ट कर लेंगे। फिलहाल हरक बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है।