Bihar Election 2025: हवाई प्रचार में भी आगे रही मोदी और नीतीश की जोड़ी, नेताओं ने की तूफानी रैलियां; जानिए रेस में कहां हैं राहुल और तेजस्वी Bihar Crime News: बिहार में वर्चस्व की लड़ाई में जमकर गोलीबारी; महिला के गले में लगी गोली, कई घायल Bihar Election 2025 : बिहार में पिछले 30 दिनों तक खूब सुनाई पड़े "जिंदाबाद के नारे", चुनाव में किन मोर्चे पर गरजे बड़े- बड़े नेता; इस बार क्या रही पूरी चुनावी कहानी Bihar News: बिहार में ठगों ने रिटार्यड बैंककर्मी को लगाया लाखों का चूना, कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसी गलती.. Bihar Election 2025: NDA के नताओं ने जमकर उड़ाए हैलिकॉप्टर, अब यहां हो गई नीतीश और मोदी से बड़ी चूक; जानिए क्या है पूरी खबर Bihar Election 2025 : बिहार में खत्म हुआ चुनावी शोर, तेजस्वी और राहुल से अभी ही बहुत आगे निकलें नीतीश; इस बार भी कर लेंगे किला फतह Bihar Election 2025 : नीतीश और मोदी का विकास या तेजस्वी और राहुल का MY समीकरण, बिहार चुनाव के दूसरे चरण में अबतक का क्या रहा है इतिहास Bihar Election 2025: चंपारण की सीटों पर जोरदार मुकाबला, सत्ता का गणित तय करेगी इस क्षेत्र की जनता Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में नीतीश मिश्र और नीरज कुमार समेत 12 मंत्रियों का फैसला, कल EVM में कैद होगी किस्मत Bihar News: बिहार में JDU कार्यालय के बाहर मारपीट से मचा बवाल, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Jun 2021 08:17:59 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है लेकिन मरीजों के लिए दवा का स्टॉक खत्म हो चुका है. पटना में अगर किसी ब्लैक फंगस के मरीज को अचानक दवा की दरकार हुई तो उसे कम से कम 2 दिनों तक इंतजार करना होगा. ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाले लाइपोसोमल एम्फेटेरेसिम बी इंजेक्शन के लिए अब अस्पतालों को इंतजार करना होगा. शनिवार को इस इंजेक्शन के 500 वायल बचे हुए थे जिसे सिविल सर्जन और तीन अस्पतालों को अलॉट कर दिया गया. औषधि नियंत्रण विभाग का कहना है कि इंजेक्शन के लिए रिमाइंड भेज दी गई है और नया स्टॉक सोमवार तक मिलने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि प्रदेश में ब्लैक फंगस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक 400 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं और ब्लैक फंगस की वजह से 40 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में दवा की किल्लत से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. शनिवार को बिहार में 21 नए मरीजों की पहचान की गई जबकि 2 मरीजों की मौत हुई है.
पटना में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए हर दिन लगभग 1000 से अधिक इंजेक्शन वायल की डिमांड है. पटना एम्स को हर दिन 400 से 500 वायल चाहिए जबकि आईजीआईएमएस में लगभग 500 वायल की खपत है. पीएमसीएच में भी 50 से 100 वायल और एनएमसीएच में 50 वायल की आवश्यकता रहती है. औषधि नियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को पटना सिविल सर्जन को 75 वायल, एम्स को 150 वायल, आईजीआईएमएस को 200 वायल और पीएमसीएच को 75 वायलअलॉट किया गया. हद तो यह है कि किसी प्राइवेट हॉस्पिटल को कोई दवा मुहैया नहीं कराई गई. आलम यह है कि मरीज के परिजन पारस जैसे बड़े अस्पताल में दवा के लिए गुहार लगा रहे हैं.
राज्य स्वास्थ्य समिति के ड्रग्स विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर मनीष रंजन के मुताबिक ब्लैक फंगस के इंजेक्शन हर दिन आ रहे हैं और सप्लाई लिमिट होने की वजह से इसे प्राथमिकता के आधार पर दिया जा रहा है. स्वास्थ समिति का प्रयास है कि अगले दो से 3 दिनों में दवा की सप्लाई नॉर्मल कर दी जाए. इस बारे में केंद्र से भी बातचीत हो रही है. उधर पटना की सहायक औषधि नियंत्रक के मुताबिक शनिवार को 500 इंजेक्शन बचा हुआ था उसे अलॉट कर दिया गया और आगे नए स्टॉक के लिए डिमांड की गई है. हालांकि सोमवार से पहले इसके मिलने की उम्मीद नहीं है.