Bihar Teacher Transfer: राज्य के 11 हजार से ज्यादा शिक्षकों का तबादला, आधी रात ACS का बड़ा फेरबदल Tejashwi Yadav letter to Amit Shah: तेजस्वी यादव ने अमित शाह को लिखा पत्र, जानिए क्या है वजह? Bihar News: 2 बच्चों की माँ से अँधेरे में मिलने पहुंचा 4 बच्चों का पिता, गाँव वालों ने फिर ऐसे उतारा प्यार का भूत justice Yashwant Verma case: जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई के लिए दी मंजूरी Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी जासूस की रडार पर बिहार का यह लोकप्रिय मंदिर? सक्रिय हुई पुलिस Saudi Arabia: 8 महीने से न वेतन, न खाना.. सऊदी अरब में फंसे बिहार के दर्जनों मजदूर Ram Gopal yadav caste remarks controversy: विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी की जांच करेगा SC-ST आयोग Natural Hydrogen: धरती की गहराइयों में मिला खजाना, 1.70 लाख साल तक दुनिया को नहीं होगी स्वच्छ ऊर्जा की कमी Bihar News: अब निजी एजेंसी नहीं, भवन निर्माण विभाग खुद करेगा निर्माण सामग्री की जांच Hon Hai: काम न आया ट्रंप का मुंह फुलाना, Apple की पार्टनर कंपनी भारत में करेगी 12,800 करोड़ का निवेश
1st Bihar Published by: Updated Mon, 19 Apr 2021 08:43:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 7487 नए मरीज सामने आये हैं. जबकि 41 लोगों की मौत हो गई है. जिसके कारण लोगों में हड़कंप मच गया है.
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने चिंता व्यक्त की है. उधर राजधानी पटना के दो बड़े अस्पतालों PMCH और NMCH में बेड फुल हो गया है. सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 7487 नए मरीज सामने आये हैं. जबकि 41 लोगों की मौत हुई है. विभाग ने बताया कि कुल 83 हजार 361 लोगों की जांच हुई है, जिनमें ये पॉजिटिव आये हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हजार 527 हो गई है. अबतक कुल 2 लाख 80 हजार 286 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके कारण कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 84.52 % हो गया है.
हर दिन की तरह सोमवार को भी राजधानी पटना में सर्वाधिक 2672 संक्रमित लोग मिले हैं. बताया जा रहा है कि गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में औरंगाबाद में 200, बेगूसराय में 255, भागलपुर में 314 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
इसके अलावा भोजपुर में 110, बक्सर में 79, पूर्वी चंपारण में 162, गया में 261, गोपालगंज में 98, जमुई में 12, जहानाबाद में 177, लखीसराय में 70, मधेपुरा में 65, मधुबनी में 88, मुंगेर में 349, मुजफ्फरपुर 389, नालंदा में 178, नवादा में 136, पूर्णिया में 149, रोहतास में 96, सहरसा में 159, समस्तीपुर में 217, सारण में 243, शेखपुरा में 45, सीवान में 159, वैशाली में 96 और पश्चिम चंपारण में 176 नए मामले सामने आये हैं.
बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में पटना के पीएमसीएच में 6 और एमएमसीएच में 8 मरीजों की जान गई है. पीएमसीएच में पटना के 4, भोजपुर के एक और लखीसराय एक मरीज की मौत हुई है. जबकि एमएमसीएच में पटना के 7 और जहानाबाद के एक मरीज ने दम तोड़ा है. जानकारी मिली है कि दोनों अस्पतालों में बेड फुल हैं. ऑक्सीजन की किल्लत अभी भी बनी हुई है. हालांकि सरकार का दावा है कि बिहार के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं है.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 19, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 83,361🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 2,80,286 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 49527 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 84.52 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/9lPJHX33MM