ब्रेकिंग न्यूज़

Hon Hai: काम न आया ट्रंप का मुंह फुलाना, Apple की पार्टनर कंपनी भारत में करेगी 12,800 करोड़ का निवेश Bihar crime news: मस्जिद के सामने बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, लोगों में दहशत का माहौल Bihar Heavy Rain Alert: इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, वज्रपात को लेकर भी IMD ने चेताया LSG vs SRH: लखनऊ को ले डूबी हैदराबाद, काम न आईं संजीव गोयनका की दुआएं BIHAR: सहरसा में पुलिस की टीम हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल BIHAR: नहाने के दौरान पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar Crime News: चप्पल खोलकर मंदिर में घुसा चोर, हाथ जोड़कर माता से मांगी माफी; फिर उड़ा ले गया किमती सामान Life Style: अधिक देर तक बैठकर काम करने से दिमाग में हो सकती है सिकुड़न? जानिए...सही जवाब पटना जिले में NH-139 किनारे बालू स्टॉक से सड़क हादसे, वकील की शिकायत पर SDPO ने थानाध्यक्षों को जांच कर एक्शन लेने को कहा Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान

बिहार में कोरोना टेस्टिंग औंधे मुंह गिरी, लगभग 72 हजार जांच और 11407 नए मरीज मिले

1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 May 2021 06:04:53 PM IST

बिहार में कोरोना टेस्टिंग औंधे मुंह गिरी, लगभग 72 हजार जांच और 11407 नए मरीज मिले

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से फ़ैल रहा है. राजधानी पटना में स्थिति बेहद खतरनाक होती जा रही है. लेकिन इन सब के बीच हैरानी की बात है कि राज्य में कोरोना टेस्ट की रफ़्तार एकदम धीमी हो गई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि सरकार ने लगभग 30 प्रतिशत जांच कम कर दिया है. सोमवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 72 हजार 658 लोगों की ही जांच की गई, जिसमें 11 हजार 407 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई.


बिहार में कोरोना की भयावह स्थिति को छिपाने का सरकार ने कोरोना टेस्ट कम करने का तरिका निकाला है. हर रोज कोरोना टेस्ट की संख्या कम होती जा रही है. सोमवार को बिहार में कोरोना टेस्ट की संख्या घटाकर महज 72 हजार 658 कर दी गई. सरकार इसका भी कोई आंकड़ा नहीं दे रही है कि इसमें RT-PCR टेस्ट की संख्या कितनी है. हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि बमुश्किल 30 फीसदी टेस्ट ही RT-PCR से हो रहे हैं. जाहिर है, न होगी जांच औऱ ना कोरोना की भयावहता का पता चलेगा.


इससे पहले बिहार में 28 अप्रैल को 1,03,895 टेस्ट, 29 अप्रैल को 97,972 टेस्ट, 30 अप्रैल को 98169 टेस्ट, 1 मई को 95,686 टेस्ट, 2 मई को 89,393 टेस्ट और 3 मई को महज 72 हजार 658 लोगों की ही जांच की गई. इस प्रकार दिन प्रतिदिन बिहार में कोरोना के वास्तविक आंकड़े को छिपाने के लिए सरकार ने टेस्ट की रफ़्तार को कम कर दिया है. आज जीतें टेस्ट हुए हैं, उसमें से 15 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. यानी कि अगर सरकार एक लाख टेस्ट कराती तो 15 हजार से ज्यादा मरीजों सामने आ सकते थे.


विशेषज्ञ बता चुके हैं कि कोरोना की रोकथाम के लिए सबसे जरूरी कदम कोरोना की जांच करना है. लेकिन बिहार में कोरोना की जांच बढ़ाने के बजाय औऱ कम होती जा रही है. ये स्थिति तब है जब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार बार ये एलान कर चुके हैं कि कोरोना टेस्ट की तादाद बढ़ायी जायेगी. लेकिन शायद सरकार को कोरोना की भयावह स्थिति पर पर्दा डालने के लिए यही सबसे बेहतर उपाय नजर आ रहा है.



आपको बता दें कि को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सूबे में 11 हजार 407 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2028 नए मरीज मिले हैं. इससे पहले बीते दिन रविवार को 2748 और शनिवार को सर्वाधिक 3024 न्यू पॉजिटिव केस मिले थे. पटना के अलावा बिहार के 5 और जिलों में भी संक्रमण की रफ़्तार तेज हुई है. वैशाली में 1035, गया में 662, मुजफ्फरपुर में 653, पश्चिमी चंपारण में 549 और बेगूसराय में 510 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.