ब्रेकिंग न्यूज़

सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप

बिहार में पुलिसवालों को दिए गए 10 बड़े निर्देश, पॉजिटिव होने पर अलग से शौचालय और मेस की होगी व्यवस्था

1st Bihar Published by: Updated Mon, 19 Apr 2021 10:09:52 PM IST

बिहार में पुलिसवालों को दिए गए 10 बड़े निर्देश, पॉजिटिव होने पर अलग से शौचालय और मेस की होगी व्यवस्था

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य के पुलिसवालों को 10 बड़े निर्देश दिए गए हैं. बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी एसके सिंघल की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पुलिसवालों के लिए अलग से मेस, शौचालय और पुलिस लाइन में रहने की व्यवस्था की जाएगी. 


सोमवार को बिहार पुलिस एसोसिएशन की ओर से पत्र लिखे जाने के बाद डीजीपी एसके सिंघल ने इस मसले पर संज्ञान लिया और पुलिसवालों के लिए नई एसपी जारी कर दी. सभी पुलिसवालों को ड्यूटी पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस दफ्तरों में अनावश्यक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगाने की बात कही गई है. भीड़ को कम करने का निर्देश दिया गया है.


इसके अलावा पुलिस कार्यालओं में आने वाले बाहरी लोगों के लिए सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही किसी भी प्रकार का लक्षण आने पर पुलिसकर्मियों को सेल्फ क्वारंटीन होने का निर्देश दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव पुलिसवालों के लिए अलग से मेस, शौचालय और पुलिस लाइन में रहने की व्यवस्था की जाएगी. 


गौरतलब हो कि पुलिस अधिकारियों के संगठन बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने सोमवार को कहा है कि ये बड़ी अजीब स्थिति है कि कई बार फोन लगाने पर भी डीजीपी फोन नहीं उठा रहे हैं. मृत्युजंय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में बडे पैमाने पर पुलिसकर्मी कोरोना के शिकार बन रहे हैं. कम से कम तीन इंस्पेक्टर औऱ सब इंस्पेक्टर कोरोना के कारण मर चुके हैं. सैकडों पुलिसकर्मी बीमार हैं. पुलिसकर्मी अपनी पीड़ा डीजीपी को बताना चाहते हैं लेकिन डीजीपी फोन ही नहीं उठा रहे हैं.


बिहार पुलिस एसोसिएशन ने अब डीजीपी को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर अपनी पीड़ा सुनायी है. एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि जब कोई रास्ता नहीं बचा तो उन्होंने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा है. अपने मैसेज में उन्होंने लिखा है कि कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी और उनके परिजनों पर कोरोना कहर बरप रहा है. लेकिन उन्हें इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है. लिहाजा उन्हें इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. ऐसे में आपसे आग्रह है कि पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के इलाज के लिए हॉस्पिटलों में कुछ बेड उपलब्ध कराया जाये.


एसोसिएशन के अध्यक्ष ने डीजीपी को मैसेज भेजा है कि आप बिहार के पुलिस प्रमुख हैं और सभी पुलिसकर्मियों के अभिभावक हैं. ऐसे में आपका कर्तव्य है कि इस संकट में पुलिस परिवार के सदस्यों के दुख को कम करें. कल मोतिहारी के दारोगा त्रिलोकि नाथ राय, विशेष शाखा के इंस्पेक्टर जयदेव भगत की अचानक मौत हो गई. आज सुबह 9:39 बजे आक्सीजन की कमी से किऊल जीआरपी इंस्पेक्टर राज किशोर प्रसाद की मृत्यु हो गई. इनके अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी संक्रमित हैं.