पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Thu, 29 Aug 2024 04:07:58 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पूर्णिया के कसबा इलाके में छापेमारी के लिए पहुंची दिल्ली पुलिस गलतफहमी का शिकार हो गयी। जिसके कारण दिल्ली पुलिस को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। अपनी गलती के लिए माफीनामा तक देने पड़ गया। दरअसल रेप कांड के जिस आरोपी को वो दिल्ली से पकड़ने आई थी उसके घर की जगह दिल्ली पुलिस दूसरे व्यक्ति के घर में घुस गयी जिसके बाद लोगों ने सभी पुलिस कर्मियों को पकड़ लिया और हंगामा मचाने लगे। दिल्ली पुलिस की टीम ने जब माफी मांगी तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ। दिल्ली पुलिस से लिखित माफीनामा लेने के बाद ही लोगों ने पांचों पुलिस कर्मियों को छोड़ा।
दरअसल दिल्ली में रेप की घटना हुई थी जिसका मुख्य आरोपी विक्की ठाकुर नाम का शख्स है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की पांच सदस्यीय टीम पूर्णिया पहुंची थी। इस टीम के 4 सदस्य सिविल ड्रेस में थे जबकि एक ने दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। रेप कांड के आरोपी विक्की ठाकुर के बारे में दिल्ली पुलिस को यह सूचना मिली थी कि आरोपी का ससुराल कसबा में है। वो कसबा में ही कही छिपकर बैठा हुआ है। दिल्ली पुलिस गलती से विक्की ठाकुर के घर की जगह कृष्णा चौधरी नामक युवक के घर में घुस गया और विक्की ठाकुर की जगह कृष्णा चौधरी को पकड़कर ले जाने लगे।
बेडरूम में दिल्ली पुलिस को कृष्णा चौधरी की पत्नी गुस्सा हो गयी। पूछने लगी कि आप कौन है और बिना नॉक किये कैसे बेडरूम में घूस गये। दिल्ली पुलिस के पदाधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया और कृष्णा चौधरी को अपने साथ ले जाने लगे। जिसके बाद शोर मचाये जाने पर आस-पास के लोग इक्टठा हो गये। लोगों ने पूछा कि आपके पास अरेस्ट वारंट हैं तो दिखाइए। दिल्ली पुलिस कर्मियों में सिर्फ एक वर्दी में था बाकि चार सिविल ड्रेस में थे । पुलिस ने जब पेपर देखा तो उसमें विक्की ठाकुर का नाम था। जबकि घर में घुसकर दिल्ली पुलिस कृष्णा चौधरी को हिरासत में लेकर अपने साथ ले जा रही थी।
ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस को अपनी गलती का एहसास हुआ। लोगं की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के सामने दिल्ली पुलिस ने लिखित तौर पर माफीनामा दिया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। हिरासत में लिये गये कृष्णा चौधरी को दिल्ली पुलिस ने छोड़ दिया फिर वहां से लोकल पुलिस के साथ निकल गई। दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के लोग भी हैरान रह गये। लोगों का कहना था कि बिना सोचे समझे छापेमारी कहां तक जायज है।
किसी के बेडरूम में अचानक घुस जाना यह कहां तक उचित है। आज कृष्णा चौधरी के साथ ऐसा हुआ कल किसी और के साथ हो सकता है। इसलिए दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं और लिखित माफीनामा दिल्ली पुलिस की तरफ से ली गयी है। पूरे इलाके में दिल्ली पुलिस की लापरवाही की चर्चा हो रही है।