बिहार: नशे में धुत दबंगों की करतूत, घर में घुसकर एक ही परिवार के 10 लोगों को बेरहमी से पीटा

बिहार: नशे में धुत दबंगों की करतूत, घर में घुसकर एक ही परिवार के 10 लोगों को बेरहमी से पीटा

GAYA: गया मे दबंगों ने हथियार के बल पर घर में घुसकर एक परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की है। मारपीट में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के चमड़ी की है।


पीड़ित राम अवतार बिंद ने बताया कि उसके ही गांव के रहने वाला पप्पू यादव, संजीत यादव, मोहन यादव, कुंदन यादव, दंडू तथा 10 अज्ञात लोग हथियार के बल पर घर मे घुस गए और अचानक उसके साथ मारपीट करने लगे। जब परिवार के लोगों ने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट की इस घटना में 10 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे थे। 


पीड़ित पक्ष के लोगों का कहना है कि सभी आपराधी किस्म के लोग हैं और अक्सर गांव के लोगों के साथ मारपीट किया करते हैं। इन लोगों से पूरे गांव के लोग सहमे रहते हैं। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि पुलिस को सूचना दिए जाने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। दबंग पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पूरे मामले पर गया के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर खुर्शीद आलम के कहा है कि मामले पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।