Bihar Politics: मुंगेर में राहुल और तेजस्वी का भारी विरोध, आंबेडकर की प्रतिमा का करना था अनावरण,लेकिन नहीं रुका काफिला Becoming doctor in USA: बिना रेजिडेंसी अमेरिका में प्रैक्टिस कर सकते हैं भारतीय MBBS डॉक्टर? जानिए...पूरी डिटेल PM Modi Bihar Visit: CM नीतीश ने सिमरिया में मोदी से कर दीबड़ी मांग, PM ने पलक झकपते किया पूरा; पढ़िए क्या है पूरी खबर Bihar Education: बिहार के इस जिले में टीचरों ने किया बड़ा खेल, अब चली जाएगी नौकरी PATNA NEWS: राजधानी में डीलर पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर खदेड़ा Bihar SIR : SIR के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने राजद और कांग्रेस को लगाई फटकार, जानिए क्या कहा Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा को कितने दिनों तक घर पर रखना है शुभ? जानें... परंपरा और मुहूर्त BIHAR STF : बिहार चुनाव से पहले एक्शन में पुलिस टीम, इन राज्यों में भी दिखा बिहार STF का एक्शन Bihar News: बिहार के कई फर्जी शिक्षकों पर FIR दर्ज, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी Bihar Transport Department : कट गया गलत चालान तो नहीं हो परेशान, इस तरह हल होगी आपकी समस्या
1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Tue, 26 Dec 2023 06:49:35 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: आरएलजेडी (RLJD) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को पटना में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जेडीयू की वर्तमान स्थिति को लेकर कहा कि हम तो शुरुआती दौर से ही बोल रहे हैं जब से महागठबंधन से रिश्ता जोड़ा और नीतीश ने तेजस्वी के नाम की घोषणा की तभी से जेडीयू धीरे-धीरे डूबती जा रही है। जेडीयू अंतिम सांसे गिन रही है कभी भी टूटकर बिखर जाएगी। जेडीयू अब समाप्ति की ओर बहुत तेजी से बढ़ रही है।
वही नीतीश-लालू के डील पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए से नाता तोड़ने और महागठबंधन के साथ जाने के कुछ दिन के बाद ही यह खबर आने लगी थी कि इन लोगों की आपस में कोई डील हुई है। जिसके आधार पर तेजस्वी को देर सवेर सत्ता सौंप देना और आरजेडी का जेडीयू में विलय कर देना चाहते थे। यह तो पहले से चर्चा हो रही थी। लेकिन समर्थकों के विरोध के कारण यह मामला बीच में ही रुक गया लेकिन इनका डील तो पक्का है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू जी का एकमात्र मकसद है कि उनका बेटा किसी तरह बिहार का मुख्यमंत्री बन जाए। उनकों मालूम है कि जनरल इलेक्शन से जनता उनके बेटे को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाली है। इसलिए इलेक्शन से पहले मुख्यमंत्री का तमगा तेजस्वी को लगाना चाहते हैं। इसी कोशिश में लालू लगे हुए है।
उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि आरजेडी के साथ जाना और तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा करना नीतीश कुमार के लिए आत्मघाती कदम था, ये अब साबित हो चुका है। कुशवाहा ने दावा किया कि अब नीतीश कुमार की साख गिर चुकी है। नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यदि सार्वजनिक रूप में वो आरजेडी से संबंध तोड़ने की बात करते हैं और एनडीए में उनके शामिल होने की बात होगी तो नीतीश की वापसी का फैसला बीजेपी के नेताओं को लेना है लेकिन हम नीतीश जी के लिए पैरवी अवश्य करेंगे।
वही मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। बिहार सरकार ने बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को मंज़ूरी दे दी है। अब बिहार के सभी नियोजित शिक्षक विशिष्ठ शिक्षक कहलाएंगे। उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित एक मामूली परीक्षा को पास करना होगा। इसके बाद सरकार उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देगी। सरकार के इस फैसले पर आरएलजेडी (RLJD) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिये जाने का यह फैसला अच्छा है। हम तो चाहेंगे कि शिक्षकों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलनी चाहिए। नीतीश सरकार ने यह फैसला विलंब से लिया है। इस फैसले को और पहले लेना चाहिए था।
वही इंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा कि जबरदस्ती इधर से उधर लोगों को जुटाकर बैठक की जाती है। इंडिया गठबंधन है ही कहा..दिल्ली में जो बैठक हुई उसमें किसी एक नेता ने पीएम उम्मीदवार के रुप में किसी का नाम प्रस्तावित कर दिया और दूसरे ने इसका समर्थन कर दिया जबकि बाकि लोग नाराज होकर वहां से उठकर चले गये। इंडिया गठबंधन में कुछ भी ऐसा नहीं है कि जिससे गठबंधन कहा जाए। ये लोग तो आपस में ही लड़ रहे हैं। स्वार्थ के आधार पर लोगों की दोस्ती है। सब कोई चाहता हैं कि हम पीएम पद के उम्मीदवार बने।