ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन School Fees : स्कूलों में डिजिटल ट्रांसपेरेंसी का बड़ा कदम, अब UPI से होगी फीस पेमेंट; खत्म होंगी लंबी लाइनें Success Story: IFS ऑफिसर गीतिका की अनसुनी दास्तां, खुद को सोशल मीडिया से दूर कर कैसे किया कमाल? आप भी जानिए अनोखी ट्रिक Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, राघोपुर से शुरू किया चुनावी अभियान Diwali 2025: दिवाली पर सिर्फ लक्ष्मी-गणेश ही नहीं, बल्कि इन मूर्तियों को भी लाए घर; फायदे जानकर रह जाएंगे दंग Bihar election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का वर्चुअल संवाद. शुरू होगा ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ अभियान BJP Candidates : बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, एक मुस्लिम कैंडिडेट के नाम का हुआ एलान

बिहार में अपहरण उद्योग! स्वर्ण कारोबारी का बेटा अगवा, बदमाशों ने मांगी 20 लाख की फिरौती

1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Thu, 12 Oct 2023 11:22:51 AM IST

बिहार में अपहरण उद्योग! स्वर्ण कारोबारी का बेटा अगवा, बदमाशों ने मांगी 20 लाख की फिरौती

- फ़ोटो

BETTIAH: बिहार में एक बार फिर अपहरण उद्योग शुरू हो गया। बेतिया में बेखौफ बदमाशों ने एक स्वर्ण कारोबारी के बेटे का अपहरण कर लिया है। 9वीं का छात्र पढ़ने के लिए स्कूल गया था। इसी दौरान बदमाशों ने उसे किडनैप कर लिया। बदमाशों ने फिरौती के तौर पर 20 लाख रुपए की मांग की है। इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। खुद एसपी पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।


अपहृत छात्र की पहचान कुमारबाग ओपी क्षेत्र के रानीपुर रमपुरवा निवासी स्वर्ण व्यवसायी नगनारायण साह के 14 वर्षीय बेटे आशीष कुमार के रूप में हुई है। अपहरण के बाद फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी है। फिरौती की रकम नहीं देने पर बदमाशों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी है। छात्र के अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस अपराधियों के घर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। खुद एसपी डी. अमरकेश मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है। 


परिजनों के मुताबिक, आशीष बुधवार को पढ़ाई करने कुमारबाग हाई स्कूल गया था। छुट्टी के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। आशीष का बैग और साइकिल स्कूल से बरामद किया गया है। शाम करीब सात बजे एक अनजान नंबर से आशीष के पिता के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि उनके बेटा का अपहरण कर लिया गया है, 20 लाख रुपये का प्रबंध कर लो। रुपये का प्रबंध हो जाने पर बताओ, तब रुपये पहुंचाने की जगह बता दी जाएगी। अपराधियों ने धमकाते हुए कहा कि इसकी जानकारी किसी को देने पर अंजाम बुरा होगा और बच्चे से हाथ धोना पड़ेगा। कुछ ही देर के अंतराल में चार-पांच फोन आया और बदमाशों ने हर बार धमकी दी और फिरौती की रकम तैयार रखने को कहा।


इसके बाद छात्र के पिता ने घटना की जानकारी कुमारबाग ओपी पुलिस को दी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। फिरौती के लिए जिस नंबर से फोन आया था उसकी जांच की गई तो वह मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेख धुरवा के रहने वाले ताहिर हुसैन नामक व्यक्ति का निकला। एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस रात भर शेख धुरवा, राय धुरवा, रानीपुर रामपुरवा आदि कई जगहों पर छापेमारी की हालांकि ताहिर पुलिस के कब्जे में नहीं आ सका। इस मामले में शक के आधार पर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


अगवा छात्र आशीष के पिता नग नारायण साह की बेतिया के बानुछापर में सोने चांदी की दुकान है। गुरुवार की सुबह एसपी कुमारबाग ओपी पहुंचे और नगनारायण साह से पूछताछ की। एससीडीपीओ अभी कुमारबाग ओपी में ही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच हो रही है जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।