ब्रेकिंग न्यूज़

'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar News: बिहार में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, SP ने ले लिया बड़ा एक्शन

बिहार में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, श्राद्ध कर्म में किया गया था ऑर्केस्ट्रा का आयोजन, पुलिस ने रोका तो ग्रामीणों ने कर दिया हमला

1st Bihar Published by: Updated Sat, 08 May 2021 12:29:49 PM IST

बिहार में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, श्राद्ध कर्म में किया गया था ऑर्केस्ट्रा का आयोजन, पुलिस ने रोका तो ग्रामीणों ने कर दिया हमला

- फ़ोटो

DESK: एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर से त्राहिमाम मचा हुआ है। बिहार में भी स्थिति ठीक नहीं है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने पूरे राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया। इस दौरान घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्ती बरती जा रही है। उनसे कोरोना के लिए बने गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। लेकिन वही बिहार के सारण जिले में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि खुशी के मौके पर नहीं बल्कि श्राद्धकर्म के मौके पर अमनौर के लखना यादव टोले में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था।


इस बात की खबर जैसे ही पुलिस को लगी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यक्रम को बंद कराने की कोशिश की। जो ग्रामीणों को नागवार गुजरा। फिर क्या था ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान लखना यादव टोले में जमकर लाठी-डंडे और पत्थरबाजी शुरू हो गयी। जिसमें थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। वही 6 पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें भी आयी हैं। ग्रामीणों ने इस दौरान अमनौर थाना और सीओ की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस पर हुए हमले की यह घटना गुरुवार की रात की बतायी जा रही है। 


घटना की सूचना पाकर मढौरा डीएसपी इन्द्रदेव बैठा भेल्दी, तरैयां, मकेर, परसा व मढौरा पुलिस सहित पांच थानों की पुलिस बल के साथ पहुंचे तब जाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस ने इस मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार लोगों में लखना निवासी अवधेश राय , मशरक के मंगेश पंडित ,रतन पंडित ,बीरेन्द्र पंडित व रंजन पंडित का नाम शामिल है । वही घायलों में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, सैप के जवान आर.एन. सिंह, होमगार्ड के जवान राजकिशोर शर्मा व सुदर्शन सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। किसी तरह जान बचाकर थाना पहुंचे घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए पीएचसी में एडमिट कराया गया। 


बताया जाता है कि अमनौर के लखना यादव टोला में स्व.सकल राय के श्राद्ध कर्म के अवसर पर रात्रि में मनोरंजन को लेकर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। जहां बिना मास्क लगाये लोगों की काफी भीड़ जुटी थी। कुछ लोगों ने इसकी सूचना डीएम को दी।  डीएम ने सीओ सुशील कुमार को मामले पर संज्ञान लेने का निर्देश दिया। जिसके बाद सीओ सुशील कुमार व थानाध्यक्ष दल -बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और आयोजकों से नाच -गाना व साउन्ड बॉक्स बंद करने को कहा पर लेकिन उनकी बातों लोगों ने अनसुना कर दिया जिसके बाद जब पुलिस दबाव बनाने लगी तो आयोजक और ग्रामीण पुलिस बल से उलझ गये और देखते ही देखते लाठी-डंडे और पथराव शुरू हो गया। ग्रामीणों के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। इस दौरान घंटों अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।


इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है वही 21 लोगों को नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इन सभी पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने, भीड़ जुटाने, आर्केस्ट्रा का आयोजन करने, प्रशासन व पुलिस बल पर जानलेवा हमला और मारपीट करने, सरकारी कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है ।