ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

बिहार में महिला ASP के घर के बाहर हुए ताबड़तोड़ धमाके, घड़ी के सहारे किया गया ब्लास्ट

1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Sep 2022 08:26:46 PM IST

बिहार में महिला ASP के घर के बाहर हुए ताबड़तोड़ धमाके, घड़ी के सहारे किया गया ब्लास्ट

- फ़ोटो

LAKHISARAI: बिहार में एक महिला एएसपी के घर के बाहर ताबड़तोड़ धमाके से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. वाकया लखीसराय में हुआ है. लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार नया टोला में एएसपी ममता कल्याणी के घर के बाहर गुरुवार की रात सीरियल तरीके से ब्लास्ट किए गये. ताबडतोड़ धमाके से पूरे लखीसराय शहर में तरह-तरह की चर्चायें हो रही है. जिले के एसपी और एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है और वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. पुलिस कह रही है कि एएसपी के घर के बाहर पटाखों का धमाका किया गया था. लेकिन ब्रांडेड पटाखे को घड़ी के सहारे एक के एक बाद ब्लास्ट किया गया. इससे मामला गंभीर बन गया है. शहर में तरह-तरह की अफवाहें फैल गई औऱ लोग दहशत में रहे.


वाकया गुरूवार की देर रात का है. लखीसराय के पुरानी बाजार इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब ASP ममता कल्याणी के घर के बाहर एक-एक कर धमाके होने लगे. धमाके की आवाज जोरदार थी. असामाजिक तत्वों ने दीवार घड़ी का इस्तेमाल कर धमाका कराया था, इसके बाद पूरे शहर में टाइम बम फटने की अफवाह फैल गयी. ASP ममता कल्याणी पटना में सीआईडी एएसपी के पद पर तैनात हैं. उनके घर के बाहर ये वाकया हुआ. घर की चाहरदीवारी से ठीक सटे एक के बाद एक 30 धमाके हुए.


धमाका काफी तेज हो रहा था. धमाकों की आवाज सुनकर आस पास के लोग अपने घर के बाहर निकले. लोगों ने देखा कि वहां घड़ी औऱ विस्फोटक रखा हुआ है. इससे लोगों तो लगा कि टाइम बम का धमाका किया जा रहा है. दहशत में आये लोग अपने घर के अंदर जा छिपे. दरअसल असामाजिक तत्वों ने पटाखे को दीवार घड़ी के जरिए इस तरह फिट कर दिया था कि कुछ देर के अंतराल पर पटाखे बारी-बारी से फूट रहे थे. धमाके की आवाज शांत होने के बाद लोग फिर से घरों से बाहर निकले तो वहां घड़ी और पटाखों के कुछ अवशेष दिखे.


इसी बीच स्थानीय लोगों नेमामले की जानकारी पुलिस को दे दी थी. टाइम बम विस्फोट की खबर मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. ASP ममता कल्याणी के भाई ज्ञान स्वरूप ने मीडिया को बताया कि बम को उनके घर के बाहर किस कारण से विस्फोट किया गया है, ये बता पाना उनके लिए मुश्किल है. ये असामाजिक तत्वों की करतूत है या किसी ने जान बूझकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है ये बता पाना मुश्किल है. ज्ञानस्वरूप ने बताया कि उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है. 


वहीं मामले की छानबीन कर रहे एसआई राहुल कुमार ने बताया कि पटाखों को दीवार घड़ी की मदद से विस्फोट किया गया था. चूंकि मामला रात का था इस लिए पुलिस अंधेरे में ज्यादा तहकीकात नहीं कर पायी. अब पुलिस आस-पास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज देख रही है. सीसीटीवी के सहारे इस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है. लखीसराय के एसपी और एएसपी ने भी आज घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की तहकीकात की.