Bihar News: बिहार में गंडक नदी का होगा सर्वे, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला Bihar Animal Husbandry: राज्य के नौजवानों के लिए खुशखबरी, इस स्कीम का फायदा उठा करें अपना कारोबार, 50% तक मिलेगी सब्सिडी Best courses after 12: आगर आप भी चाहते हैं करोड़ों का पैकेज.... तो करें ये कोर्स,मिलेंगे विदेश जाने के मौकें ! Patna News: VIP इलाके में युवक का शव बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम Bihar dairy scheme : गाय पालो, लाखों कमाओ! बिहार सरकार दे रही है डेयरी खोलने पर भारी सब्सिडी,जानिए कितना ? Bihar Teacher Transfer: राज्य के 11 हजार से ज्यादा शिक्षकों का तबादला, आधी रात ACS का बड़ा फेरबदल Tejashwi Yadav letter to Amit Shah: तेजस्वी यादव ने अमित शाह को लिखा पत्र, जानिए क्या है वजह? Bihar News: 2 बच्चों की माँ से अँधेरे में मिलने पहुंचा 4 बच्चों का पिता, गाँव वालों ने फिर ऐसे उतारा प्यार का भूत justice Yashwant Verma case: जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई के लिए दी मंजूरी Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी जासूस की रडार पर बिहार का यह लोकप्रिय मंदिर? सक्रिय हुई पुलिस
1st Bihar Published by: Updated Fri, 14 May 2021 09:13:03 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में लॉकडाउन लगाने का काफी सकारात्मक असर दिख रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को राज्य सरकार ने जो ताजा आंकड़ा पेश किया है, वह काफी चौकाने वाला है. यह पूरे बिहार के लिए एक राहत की खबर है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुल 7 हजार 494 पॉजिटिव केस ही मिले हैं. जबकि आज लगभग दुगुने मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.
शुक्रवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 1 लाख 8 हजार 316 लोगों की जांच में मात्र 7 हजार 494 लोग पॉजिटिव मिले हैं. सूबे में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के मामले दस हज़ार से कम दर्ज किये गए हैं. इससे पहले बीते दिन गुरुवार को प्रदेश में 7 हजार 752 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. राजधानी पटना में आज मात्र 967 मामले सामने आये हैं. कल पटना में कोरोना के 1485 मामले मिले थे.
राजधानी पटना के अलावा पूर्णिया में मात्र 441 नए मरीजों की पहचान की गई है. प्रदेश के 4 जिलों में 300 से अधिक मामले सामने आये हैं. कटिहार में 389, गोपालगंज में 387, गया में 350 और पूर्वी चंपारण में 319 मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 291, बेगूसराय में 273, सुपौल में 268, सहरसा में 264, समस्तीपुर में 240, मुंगेर में 231, मधुबनी में 220, सीवान में 202, नालंदा में 201 और सारण में 201 मरीज मिले हैं.
बिहार में पिछले 24 घंटे में 77 कोरोना मरीजों की जान गई है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या कुल 3670 हो चुकी हैं. इसके अलावा एक दिन में कुल 1 लाख 8 हजार 316 लोगों की जांच हुई है. बिहार में अभी तक कुल 2 करोड़ 78 लाख 39 हजार 046 जांच की जा चुकी हैं. सूबे में आज कुल 14 हजार 131 मरीज ठीक हुए हैं. स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 5 लाख 44 हजार 445 हो गई है. साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 85.63 प्रतिशत हो गया है. बिहार में अभी फिलहाल 89 हजार 563 एक्टिव केस हैं.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 14, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 108316🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 5,44,445 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 89,563 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 85.63 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/zA4QZwsqIu
गौरतलब हो कि बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 10 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. बिहार में अब 25 मई तक लॉकडाउन रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया था. हालांकि इस बार लॉकडाउन के नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं.
राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर पटना में केंद्रीय मंत्री मा० श्री रविशंकर प्रसाद जी के आवास पर मा० तारकिशोर प्रसाद जी के साथ हुई बैठक में राज्य की स्थिति से अवगत कराया एवं प्रत्येक राज्यवासी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु आवश्यक उपकरण एवं दवा इत्यादि उपलब्ध कराने का आग्रह किया pic.twitter.com/6EoVLypLCQ
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) May 14, 2021