ब्रेकिंग न्यूज़

Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी Bihar School Mobile Ban: बिहार के स्कूलों में छात्रों के मोबाइल पर लगा बैन, शिक्षा विभाग ने जारी किया सख्त निर्देश; जानें क्या है वजह Muzaffarpur train incident : वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी, ब्रेक वाइंडिंग की खामी से उठा धुआं, 25 मिनट रुकी रही ट्रेन Bihar Election : तेज प्रताप यादव बोले– महुआ अब हमारे नाम से जाना जाता है, महिलाओं की बढ़ी भागीदारी से होगा बदलाव Delhi Blast Case: दिल्ली कार धमाके की जांच का जिम्मा अब NIA के हवाले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग Delhi Blast Case: दिल्ली कार धमाके की जांच का जिम्मा अब NIA के हवाले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग पाकिस्तान में कार धमाके से अब तक 12 लोगों की मौत, दो दर्जन घायल, रक्षा मंत्री ने काबुल को जिम्मेदार ठहराया Bihar Election 2025: “मन गदगद है, मेरे बिहार ने कमाल कर दिखाया है", वोटिंग प्रतिशत बढ़ने पर तेजस्वी यादव का बयान Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, जानिए.. क्या है वजह?

बिहार में मुखिया पद पर कब्जे के लिए ऐसी हरकत: 9 पोते-पोती और 6 नाती-नातिन वाले बुजुर्ग ने की कुंवारी लड़की से शादी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Nov 2021 04:16:45 PM IST

बिहार में मुखिया पद पर कब्जे के लिए ऐसी हरकत: 9 पोते-पोती और 6 नाती-नातिन वाले बुजुर्ग ने की कुंवारी लड़की से शादी

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में अभी पंचायत चुनाव चल रहे हैं. इस चुनाव में मुखिया जैसे मलाईदार पद पर कब्जा करने के लिए लोग ऐसे-ऐसे कारनामे कर रहे हैं कि आप हैरान हो जायेंगे. बिहार के अररिया में 63 साल के एक बुजुर्ग ने सिर्फ इसलिए नया निकाह कर लिया कि मुखिया पद पर उसके घर का ही कब्जा बना रहे. बुजुर्ग व्यक्ति के 15 पोते-पोतियां औऱ नाती-नातिन हैं. घर में बुजुर्ग बीबी भी है लेकिन फिर भी नयी शादी रचा ली.


मुखिया पद कब्जाने के लिए करतूत देखिये
अररिया जिले के सिकटी प्रखंड में पड़रिया पंचायत है. वहां से पंचायत समिति के सदस्य रहे हैं मो. जैनुद्दीन. वे इस दफे पंचायत के मुखिया पद पर कब्जा करना चाहते थे. लेकिन रास्ते में बड़ी बाधा खडी थी. सरकार ने उस पंचायत को अति पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए रिजर्व कर दिया था. मो. जैनुद्दीन अति पिछड़ा वर्ग से नहीं आते. लिहाजा उनके परिवार का कोई दूसरा सदस्य भी अति पिछड़ा वर्ग कोटे मे नहीं आ रहा था. 


ऐसे में मो. जैनुद्दीन ने नया रास्ता निकाला. 63 साल के जैनुद्दीन ने पंचायत चुनाव से पहले एक कुंवारी लड़की से दूसरी शादी कर ली. उन्होंने अति पिछड़े वर्ग से आने वाली साहिरा खातुन नामक महिला से शादी कर ली है. शाहिरा खातुन अति पिछड़े वर्ग से आती हैं औऱ सरकारी नियमों के मुताबिक शादी के बावजूद महिला की वही जाति मानी जाती है जो उसके पिता की होती है. यानि जैनुद्दीन से निकाह के बावजूद शाहिरा खातुन अति पिछड़े वर्ग की ही मानी जायेगी और मुखिया चुनाव लड़ सकेंगी.


घर में पत्नी से लेकर नाती-पोते का बड़ा परिवार
मो. जैनुद्दीन की पहली पत्नी उनके साथ रहती हैं. उन्हें 3 बेटे औऱ 4 बेटियां हैं. 9 पोता-पोती औऱ 6 नाती-नातिन है. फिर भी उन्होंने दूसरा ब्याह रचाया है. मो. जैनुद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सीट अति पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो गया था. ऐसे में वे या उनके परिवार का कोई दूसरा सदस्य चुनाव नहीं लड सकता था. मुखिया चुनाव जीतने के लिए उन्होंने दूसरा निकाह रचाया है.


इससे पहले के मुखिया ने ऐसा ही किया था
वैसे अऱरिया के पडरिया पंचायत के लिए ये कोई नया वाकया नहीं है . पिछले पंचायत चुनाव में ही मुखिया का पद अति पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हो गया था. उससे पहले वहां के मुखिया मो. ताहिर थे औऱ आऱक्षण के कारण वे चुनाव लडने से अय़ोग्य हो गये थे. 2016 के पंचायत चुनाव से पहले 64 साल के मो. ताहिर ने जवान महिला नसीमा से निकाह कर लिया था.नसीमा अति पिछडे तबके से आती है. निकाह के वक्त शर्तनामा तैयार किया गया था कि अगर नसीमा चुनाव जीत जाती है तो वह मो. ताहिर की पत्नी बन जायेगी. अगर वह चुनाव हार गयी तो मो. ताहिर उसे पांच बीघा जमीन देकर अलग कर देगा. नसीमा भारी वोटों से चुनाव जीत गयी औऱ मो. ताहिर की पत्नी बन कर रही है. वही पंचायत की निवर्तमान मुखिया है. अऱरिया के पड़रिया पंचायत में नौंवे चरण में मतदान होगा यानि 29 नवंबर को यहां वोटिंग होगी औऱ दो दिन बाद रिजल्ट आय़ेगा.