1st Bihar Published by: Prashant Updated Sat, 05 Feb 2022 01:42:51 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : बिहार में जितनी शराब माफियाओं पर जितनी सख्ती की जा रही है. शराब माफिया उतना ही दबंग होते जा रहे हैं. उन्हें न शासन-प्रशासन का डर है न लोगों का, ऐसा ही एक वाक्या दरभंगा के लहेरियासराय थाना अंतर्गत मदारपुर कब्रिस्तान में नजर आया है जो शहर के बीचोबीच सबसे व्यस्ततम सड़क किनारे है.
जहां शराब माफियाओं ने शराब छुपाने के लिए कब्रिस्तान में सोए मुर्दो को भी नही बख्शा. घटना आज सुबह की है, 9:00 बजे करीब लोगों ने देखा कब्रिस्तान में से 5-6 लोग शराब निकाल रहे हैं. एवं उसे बेचने के लिए ले जा रहे हैं लोगों ने जब देखा तो इस बात का विरोध करना शुरू किया की इन शराब माफियाओं ने कब्रिस्तान को भी नहीं बख्शा है.
लोगों के इकट्ठा होने के बाद जब लोग शराब माफियाओं के पास पहुंचे तो शराब माफियाओं ने उन पर पत्थरों से हमला कर दिया. लेकिन लोगों की भीड़ देख अंत में शराब माफिया शराब ही छोड़ भाग निकले. घटनास्थल पर लहरिया सराय थाने की पुलिस पहुंची और शराब को जप्त कर लिया.