1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 Feb 2024 04:32:08 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: अपने एक दिवसीय दौरे पर स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुंगेर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं से परिसदन में मुलाकात की और मीडिया से बातचीत भी की। लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की उपाधि दिय जाने पर कहा कि हमने ट्वीट कर आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को बधाई दी है। उन्हें भारत रत्न की उपाधि दी गयी है इसे लेकर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिये हैं।
प्रधानमंत्री से मुलाकात पर कहा कि वो एक शिष्टाचार मुलाकात थी। हम सदन के सदस्य हैं तो इसमें कौन से बड़ी बात है। बिहार के राजनीति को लेकर कहा कि बिहार की राजनीति अब बहुत अच्छी दिशा में जा रही है। एकदम शुद्ध हवा में जा रही है। महागठबंधन से अलग होने के मुद्दे को ले कहा यह मीडिया का काम नहीं ये हम लोगों का काम है जो सही निर्णय था वो निर्णय हमारे आदरणीय नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने लिया। नए सरकार के विकास के विजन के सवाल पर कहा कि मुंगेर में पुराने सरकार के द्वारा किए विकास का पहले चर्चा कीजिए और जब 2024 में जनता का आशीर्वाद मिलेगा तब नये विजन की बात करेंगे।