बिहार में NIA की रेड से हड़कंप, पूछताछ के बाद बिजलीकर्मी के बेटे को हिरासत में लिया

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sat, 02 Dec 2023 04:28:15 PM IST

बिहार में NIA की रेड से हड़कंप, पूछताछ के बाद बिजलीकर्मी के बेटे को हिरासत में लिया

- फ़ोटो

SASARAM: खबर रोहतास से आ रही है, जहां एनआईए की टीम ने एक बार फिर छापेमारी की है। एनआईए की छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। एनआईए की टीम ने बिजली विभाग में कार्यरत एक कर्मी के बेटे से पूछताछ करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया है। फिलहाल इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है कि आखिर एनआईए ने किसी मामले में बिजली कर्मचारी के बेटे को हिरासत में लिया है।


दरअसल, शनिवार की सुबह एनआईए की टीम डेहरी थाना इलाके के बीएमपी विद्युत कॉलोनी में छापेमारी करने पहुंची। टीम ने बिजली विभाग के फीटरकर्मी लक्ष्मी नारायण के बेटे शशि भूषण से पूछताछ की। पूछताछ के बाद एनआईए की टीम वापस चली गई। इसके बाद टीम दोबारा करीब दो बजे बिजली कर्मी के घर पहुंची और शशि भूषण को हिरासत में ले लिया।


यह छापेमारी किस मामले में हुई है अभी तक यह साफ नहीं हो सकाया है। एनआईए की टीम और पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बिजली कर्मी का बेटा शशि भूषण कोलकाता में एयर होस्टेस के फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है। एनआईए द्वारा उसे हिरासत में लिए जाने के बाद इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है और लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।