बिहार में राजनीतिक हलचल तेज, चिराग पासवान ने अपने आवास पर बुलाई बैठक

बिहार में राजनीतिक हलचल तेज, चिराग पासवान ने अपने आवास पर बुलाई बैठक

PATNA: बिहार में सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने आवास पर पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है। रात करीब 10 बजे यह बैठक बुलाई गयी है। जिसमें लोजपा रामविलास के तमाम नेता चिराग पासवान के घर पहुंचेंगे। जिसके बाद यह अहम बैठक होगी। 


पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान कहा कि बिहार की परिस्थितियों पर लोजपा (रामविलास) की भी नजर है। जब तक सारी चीजे एक बार क्लीयर नहीं हो जाती तब कि कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। जो भी होगा प्रदेश हित में होगा। 


चिराग ने कहा कि बहुत पहले यह जानकारी हमने साझा की थी कि खरमास के समाप्ति के बाद बिहार में कई फेरबदल होंगे। जो कि मौजूदा परिस्थिति में देखने को भी मिल रहा है। आने वाले कुछ घंटे काफी महत्वपूर्ण है। आज, कल और परसो का दिन बिहार की राजनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है। मेरी भाजपा के नेताओं के साथ भी इस बात पर चर्चा हुई है। जैसे ही फैसले सामने आएंगे उसके आधार पर आगे काम किया जाएगा।