बिहार में सियासी हलचल के बीच नीतीश कुमार का रिएक्शन, तेजस्वी यादव पर कही बड़ी बात

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 26 Jan 2024 04:57:39 PM IST

बिहार में सियासी हलचल के बीच नीतीश कुमार का रिएक्शन, तेजस्वी यादव पर कही बड़ी बात

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में सियासी उठापटक के बीच शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे। यहां राज्यपाल की ओर से हाई-टी पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में नीतीश के अलावा, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी पहुंचना था, लेकिन राज्य की सियासत में चल रहे बवाल के बीच तेजस्वी वहां नहीं गए। ऐसे में राजभवन से वापस निकलते वक्त नीतीश कुमार से पत्रकारों ने सवाल किया कि - तेजस्वी यादव राजभवन नहीं आए, तो इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि जो नहीं आए, आप उन्हीं से पूछिए। 


दरअसल, गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित हाईटी पार्टी में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राजभवन नहीं पहुंचे।  उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बगल की कुर्सी पर मंत्री अशोक चौधरी बैठे हुए हैं वही पास में बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा बैठे नजर आए। इन तीनों नेता ने आपस में बातचीत भी किया।

इतना ही नहीं तेजस्वी यादव के नाम की पर्ची कुर्सी पर लगी थी। उस पर्ची को मंत्री अशोक चौधरी ने हटा दिया है और उस कुर्सी पर खुद बैठ गयें। वही तेजस्वी यादव राजभवन नहीं पहुंचे हैं वो अभी राबड़ी आवास में मौजूद हैं। अंतिम समय में तेजस्वी यादव ने राजभवन जाने के प्लान को बदल दिया है। गणतंत्र दिवस के मौके राजभवन में यह औपचारिक समारोह आयोजित की गयी है। राजभवन में आयोजित हाईटी पार्टी में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए लेकिन तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। 


उधर,  इससे पहले पटना के गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में नीतीश तेजस्वी के बीच दूरी दिखी। नीतीश और तेजस्वी की कुर्सी के बीच पांच फीट की दूरी नजर आई थी। उनके बीच एक कुर्सी खाली पड़ी हुई थी। इस तरह की गतिविधियों को देखते हुए ऐसा कयास लगाया जा रहा हैं कि वे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।