Bihar Election 2025: ग्रामीण वोटरों में दिख रहा गजब का उत्साह,आयोग ने शहरी मतदाओं से भी घर से बाहर निकलने का किया अपील Bihar Election 2025 : मतदान के बीच पीएम मोदी की दो बड़ी रैलियां, अररिया और भागलपुर में जनसभा, देंगे जीत का मंत्र Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तारापुर में किया वोट, मतदाताओं से की यह अपील Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तारापुर में किया वोट, मतदाताओं से की यह अपील Bihar election 2025 : 'तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए...', फर्स्ट फेज इलेक्शन के बीच बोले लालू, अपने अंदाज में लोगों से किया बड़ा अपील Bihar Election 2025: सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार में वोटिंग जारी, नाव और घोड़ों से मतदान केंद्रों की सघन पेट्रोलिंग; गड़बड़ी किया तो खैर नहीं Bihar Election 2025: सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार में वोटिंग जारी, नाव और घोड़ों से मतदान केंद्रों की सघन पेट्रोलिंग; गड़बड़ी किया तो खैर नहीं Mokama Election 2025 : दो बाहुबलियों की चुनावी लड़ाई और दुलारचंद हत्याकांड के बाद जानिए मोकामा में कितने प्रतिशत हुए मतदान, वाटरों का मियाज भी समझिए Bihar Election 2025: वोटिंग को लेकर महिलाओं में उत्साह चरम पर, अपने पसंदीदा उम्मीदवार को देने पहुंची वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में मतदाताओं को जागरुक करने का अनोखा प्रयास, पोलिंग बूथ पर दिखा झिझिया डांस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 18 Mar 2024 06:03:52 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है लेकिन बिहार में किसी पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. वैसे आज एनडीए ने दिल्ली में गठबंधन की पार्टियों के बीच सीट बंटवारे का एलान किया. एनडीए में सीट बंटवारे के एलान के साथ ही बिहार के 8 सांसदों का पत्ता साफ हो गया है. वैसे, जब उम्मीदवारों के नाम का एलान होगा तो कई और सांसदों का टिकट कट सकता है. वैसे एनडीए में हुए सीट शेयरिंग में पहली नजर में दिख रहा है कि चिराग पासवान फायदे में रहे, भाजपा ने पुरानी स्थिति बरकरार रखी और जेडीयू को नुकसान हुआ.
सीटों की अदला-बदली से तीन सांसदों का पत्ता साफ हुआ
दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में हुए प्रेस कांफ्रेंस में एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का एलान किया गया. इसके मुताबिक भाजपा 17 सीटों पर, जेडीयू 16 सीटों पर, लोजपा(रामविलास) पांच सीटों पर, उपेंद्र कुशवाहा की रालोद एक सीट पर और जीतन राम मांझी की हम एक सीट पर चुनाव लडेगी. बता दें कि पिछली दफे बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. लोजपा को 6 सीट मिली थी. लोजपा बाद में दो हिस्सों में विभाजित हुई. सिर्फ एक सांसद वाली चिराग के नेतृत्व वाले लोजपा(रामविलास) को पांच सीट दी गयी है.
सीट बंटवारे में तय फार्मूले के मुताबिक जेडीयू ने अपनी दो सीटिंग सीट छोड़ी है. जेडीयू के कब्जे वाली दो सीटों गया और काराकाट को उपेंद्र कुशवाहा औऱ जीतन राम मांझी को दे दिया गया है. गया से जेडीयू के विजय कुमार मांझी सांसद हैं. वहीं, काराकाट में जेडीयू के महाबली सिंह सांसद हैं. दोनों की सीट राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हम पार्टी को दे दी गयी है. अब काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ेगे. वहीं, गया से हम पार्टी के जीतन राम मांझी चुनाव लड़ने जा रहे हैं. यानि विजय कुमार मांझी और महाबली सिंह उम्मीदवारों के नाम के एलान से पहले ही बेटिकट हो गये हैं.
रमा देवी का भी पत्ता साफ
उधर बीजेपी ने भी अपने कब्जे वाली एक सीट छोड़ दी है. बीजेपी ने शिवहर सीट जेडीयू को सौंप दिया है. इस सीट से भाजपा की रमा देवी सांसद हैं. जेडीयू इस सीट से लवली आनंद को लड़ाने जा रही है. जाहिर है रमा देवी का पत्ता साफ हो गया है.
पारस कैंप के 5 सांसदों का पत्ता साफ
सबसे बुरी स्थिति पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की हुई है. उन्हें एनडीए गठबंधन से बाहर कर दिया गया है. हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पारस, समस्तीपुर से प्रिंस राज, खगड़िया से महबूब अली कैसर, नवादा से चंदन सिंह और वैशाली से वीणा देवी एनडीए के टिकट से बेदखल हो गये हैं. वैसे ये पांचों सांसद चुनाव लड़ने के लिए लगातार जुगत लगा रहे हैं. वीणा देवी और महबूब अली कैसर चिराग पासवान के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. वहीं पशुपति पारस औऱ प्रिंस राज राजद के संपर्क में हैं. लेकिन उनका एडजस्टमेंट हो पाना बेहद मुश्किल दिख रहा है.
चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के नेताओं की बैठक में एलान कर दिया है कि उऩ्हें धोखा देने वाले पांचों सांसदों को किसी सूरत में टिकट नहीं दिया जायेगा. वहीं, राजद भी पशुपति पारस औऱ प्रिंस राज में कोई अभिरूचि नहीं दिखा रहा है. पारस गुट के चंदन सिंह नवादा से सांसद हैं और बाहुबली सूरजभान के भाई हैं. नवादा सीट बीजेपी ने अपने पास रख ली है. बीजेपी वहां से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को चुनाव लड़ाना चाहती है. जाहिर है फिर चंदन सिंह की एनडीए में कोई गुंजाइश नहीं है.
चर्चा ये भी है कि सूरजभान ने भी राजद से संपर्क साधा है. लेकिन नवादा सीट पर राजद परंपरागत तौर पर यादव उम्मीदवार को लड़ाती रही है. राजद नेता जानते हैं कि सूरजभान के भाई को टिकट देने के बाद भी उनकी जाति के लोग राजद को वोट देने वाले नहीं है. ऐसे में राजद में चंदन सिंह की गुंजाइश लगभग न के बराबर नजर आ रही है.
जाहिर है ऐसे 8 सांसद हैं, जिनकी इस दफे संसद सदस्यता जाती दिख रही है. ये स्थिति तब है जब किसी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. बीजेपी के कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट कटने की चर्चा आम है. ऐसे में ये संख्या और बढ सकती है.