जमुई का TOP-10 अपराधी प्रवीण गिरफ्तार, हत्या-लूट-डकैती सहित एक दर्जन से अधिक मामलों में थी पुलिस को तलाश देशभर में 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी AI साक्षर, PM मोदी की मां के नाम पर शुरू होगा यशोदा अभियान BIHAR: मधुबनी में नकली लॉटरी और सट्टा का जाल: गांव से शहर तक फैला काला कारोबार, प्रशासन मौन VAISHALI: करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत नाजुक SARAN: जेपी के गांव से प्रशांत किशोर ने शुरू की बिहार बदलाव यात्रा, 120 दिनों तक बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा NALANDA: राजगीर के नौलखा मंदिर में लाखों की लूट का खुलासा, पुजारी का बेटा भी था शामिल SUPAUL: छातापुर में विकास का ठहराव अब नहीं चलेगा, संजीव मिश्रा ने किया ऐलान..इस बार होगा परिवर्तन JDU विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत, बोले आनंद कुमार..वकीलों के हित के लिए सरकार कटिबद्ध, जल्द मिलेगा बीमा योजना का लाभ Building Slab Collapse: बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Building Slab Collapse: बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 May 2021 02:28:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. चारों ओर त्राहिमाम मचा है. इसी बीच मौसम ने भी करवट बदली है. बारिश और वज्रपात से भी आफत की शुरुआत हो गई है. पिछले कुछ ही घंटों में सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि आधा दर्जन लोगों के झुलसने की बात सामने आ रही है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. जिसके चलते 12 मई तक कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है. रविवार और सोमवार को वज्रपात से ा तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. आज सोमवार को पटना में दो लोगों की मौत ठनका गिरने से हो गई. जबकि सुपौल, दरभंगा, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में वज्रपात से एक-एक लोगों की जान गई.
उधर कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र में रविवार को वज्रपात से एक किशोर की मौत हो गई जबकि इस घटना में आधा दर्जन अन्य लोग भी झुलस गए. जख्मी हालत में इन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कटिहार के जफरपुर गांव के रहने वाले कुछ किशोर महानंदा नदी के किनारे घोघा चुन रहे थे. इस दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. इस घटना में एक किशोर की मौत हो गई जबकि छह अन्य झुलस गए.
गौरतलब हो कि बिहार के मौसम विभाग ने 12 मई तक के लिए राज्य के कई जिलों में बारिश-आंधी और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. जिसके चलते पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिले के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 मई तक इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है. वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और सममस्तीपुर में एक दो जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
उधर आपदा प्रबंधन विभाग ने सुपौल के त्रिवेणीगंज, छातापुर, प्रतापगंज, बसंतपुर, राघोपुर, सरायगढ़, निर्मली, मधुबनी के लौकही, लदनिया, खुटौना बाबूबरही और अंधराठाढ़ी को लेकर अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट भारी वज्रपात की संभावना को लेकर भेजा गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर हाई अलर्ट जारी है. बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है.