श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत
1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 May 2021 02:28:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. चारों ओर त्राहिमाम मचा है. इसी बीच मौसम ने भी करवट बदली है. बारिश और वज्रपात से भी आफत की शुरुआत हो गई है. पिछले कुछ ही घंटों में सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि आधा दर्जन लोगों के झुलसने की बात सामने आ रही है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. जिसके चलते 12 मई तक कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है. रविवार और सोमवार को वज्रपात से ा तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. आज सोमवार को पटना में दो लोगों की मौत ठनका गिरने से हो गई. जबकि सुपौल, दरभंगा, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में वज्रपात से एक-एक लोगों की जान गई.
उधर कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र में रविवार को वज्रपात से एक किशोर की मौत हो गई जबकि इस घटना में आधा दर्जन अन्य लोग भी झुलस गए. जख्मी हालत में इन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कटिहार के जफरपुर गांव के रहने वाले कुछ किशोर महानंदा नदी के किनारे घोघा चुन रहे थे. इस दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. इस घटना में एक किशोर की मौत हो गई जबकि छह अन्य झुलस गए.
गौरतलब हो कि बिहार के मौसम विभाग ने 12 मई तक के लिए राज्य के कई जिलों में बारिश-आंधी और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. जिसके चलते पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिले के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 मई तक इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है. वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और सममस्तीपुर में एक दो जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
उधर आपदा प्रबंधन विभाग ने सुपौल के त्रिवेणीगंज, छातापुर, प्रतापगंज, बसंतपुर, राघोपुर, सरायगढ़, निर्मली, मधुबनी के लौकही, लदनिया, खुटौना बाबूबरही और अंधराठाढ़ी को लेकर अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट भारी वज्रपात की संभावना को लेकर भेजा गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर हाई अलर्ट जारी है. बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है.


