Bihar News: ओलंपिक में जाएंगे बिहार के खिलाड़ी, इन 8 शहरों में होगा खेल गांव का निर्माण Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने किसके DNA पर उठाया सवाल? पटना में पिछड़ा और अति पिछड़ा की बात कह खूब बरसे Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने किसके DNA पर उठाया सवाल? पटना में पिछड़ा और अति पिछड़ा की बात कह खूब बरसे Bihar News: बिहार में गंडक नदी का होगा सर्वे, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला Bihar Animal Husbandry: राज्य के नौजवानों के लिए खुशखबरी, इस स्कीम का फायदा उठा करें अपना कारोबार, 50% तक मिलेगी सब्सिडी Best courses after 12: आगर आप भी चाहते हैं करोड़ों का पैकेज.... तो करें ये कोर्स,मिलेंगे विदेश जाने के मौकें! Patna News: VIP इलाके में युवक का शव बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम Bihar dairy scheme : गाय पालो, लाखों कमाओ! बिहार सरकार दे रही है डेयरी खोलने पर भारी सब्सिडी,जानिए कितना ? Bihar Teacher Transfer: राज्य के 11 हजार से ज्यादा शिक्षकों का तबादला, आधी रात ACS का बड़ा फेरबदल Tejashwi Yadav letter to Amit Shah: तेजस्वी यादव ने अमित शाह को लिखा पत्र, जानिए क्या है वजह?
1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 May 2021 06:15:34 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना महामारी के के बीच मौसम ने भी करवट बदली है. बारिश और वज्रपात से भी आफत की शुरुआत हो गई है. ठनका गिरने से पिछले कुछ ही घंटों में चार लोगों की मौत हो गई है. कुछ लोग जख्मी भी बताये जा रहे हैं. इन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है. पिछले कुछ ही घंटे में वज्रपात के कारण चार लोगों की मौत हो गई है. भागलपुर में दो लोगों की जान गई है. जबकि सुपौल और समस्तीपुर में एक-एक लोगों की मौत की बात सामने आ रही है.
घटना भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना इलाके की है, जहां बलुआचक के बहियार में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य बच्चे झुलस गए. मरने वाले में एक किसान और एक मवेशी पालक शामिल है. मृतकों की पहचान श्याम यादव और कैलाश यादव के रूप में की गई है. घटना को लेकर गांव के मातम पसरा हुआ और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ और थानाध्यक्ष ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया है.
उधर सुपौल में किसनपुर थाना क्षेत्र के बनैनियां पंचायत में भी वक्रपट से एक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सनपतहा गांव में बिजली गिरने से एक युवक की जान चली गई. इसके अलावा समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में भी एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जितवारपुर कुम्हिरा गांव के रहने वाले नंदलाल राय (45) खेत में काम कर रहा था तभी तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. इस घटना में नंदलाल राय की मौके पर झुलसकर मौत हो गई.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि राज्य में बने चक्रवात के कारण फिलहाल प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की और रिमझिम बारिश हो रही है. पटना के अलावा वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी सहित कई जिलों में आज सुबह और देर रात बारिश हुई. मौसम विज्ञानियों ने लोगों को सावधान किया है कि राज्य में चल रही आंधी से बचाव बहुत जरूरी है. आंधी के बाद मेघ गर्जन और बारिश से पूर्व लोगों को सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लेना बहुत जरूरी है. मेघ गर्जन के दौरान खुले में रहना उनके जान माल के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह प्री मानसून का दौर है. ऐसे में इस तरह की बारिश होना स्वभाविक है. उम्मीद है कि मध्य जून तक राज्य में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. इस बीच एक माह तक इसी तरह की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है. आंधी-पानी का आना जारी रहेगा. खासकर उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में इस तरह की स्थिति बराबर बनी रहेगी.