1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sat, 12 Mar 2022 10:39:29 AM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : बिहार से दिलदहलाने वाली खबर आ रही है जहां अधिवक्ता गणेश चंद शुक्ला के 20 साल के बेटे को सोए अवस्था में अवस्था मे अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस एवं सदर एसडीपीओ राघव दयाल पहुंच कर मामले में छानबीन कर रही है वहीं कागजी प्रक्रिया कर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है.
खबर वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र जलालपुर गांव में बीते रात्रि की है. वकील गणेश चंद शुक्ला के 20 वर्षीय पुत्र आपने निर्माणाधीन मकान सोया अवस्था मे अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के पिता का कहना है कि पूर्व में हमारे बेटे के साथ रंगदारी मांगा गया था रंगदारी न देने पर हाथ पैर तोड़ दिया गया था जो मामला न्यायालय में चल रहा है.
इस घटना के बाद लोगों के घटना स्थल पर भीड़ लग गई. वही इलाके में खौफ का माहौल है. इस मामले में पुलिस जांच में लगी हुई है.