मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Apr 2022 04:54:37 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: शराबबंदी वाले सुशासन की एक औऱ नंगी हकीकत सामने आयी है। भागलपुर में एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में युवक कह रहा है-4 महीने पहले जिस जहरीली शराब से मौत हुई थी, वह मैंने ही बेची थी। थाना-पुलिस मेरा क्या बिगाड़ लेगा। भागलपुर एसपी मेरे पॉकेट में रहते हैं तो थाने में नोटों का बंडल जाता है। मैं तो रोज थाने के सामने छोला-भटूरा खाने जाता हूं।
बता दें कि चार महीने पहले बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब कांड हुआ था. भागलपुर में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की जान चली गयी थी. मृतकों के परिजन कह रहे थे कि मरने वाले सभी लोगों ने शराब पी थी लेकिन प्रशासन ने शराब से मौत होने की बात को ही खारिज कर दिया था. जिला प्रशासन की रिपोर्ट में उन सभी की मौत बीमारी से होने की बात कही गयी थी. अब हकीकत बताने वाला वीडियो सामने आया है।
हां, मैंने बेची थी जहरीली शराब
जहरीली शराब कांड के चार महीने बाद एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक युवक ने शराब के खेल को खोला है. वह वीडियो में खुद को भागलपुर के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चंडी प्रसाद लेन का रहने वाला बता रहा है. युवक कह रहा है कि उसका नाम भरत कुमार और अपने पिता सुरेश राम के साथ रहता है।
वीडियो में भरत कह रहा है कि भागलपुर में जो जहरीली शराब से मौत हुई थी उसमें उसने ही शराब बेची थी. वह कह रहा है-हां...मैंने ही वह शराब सप्लाई की थी. पुलिस-प्रशासन मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ पाया. मैं तो मुजाहिदपुर थाने के सामने रोज छोला-भटूरा खाने जाता हूं. पुलिस मुझ पर हाथ डालने की कोशिश नहीं कर सकती. भरत का वीडियो बनाने वाला शख्स पूछता है कि क्या उसे पुलिस का डर नहीं है. उसके बाद वह साफ साफ कहता है कि थाना से लेकर उपर तक सभी को मोटी रकम दी जाती है।
एसएसपी बोले-मुझे पता नहीं
युवक का वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया ने भागलपुर के SSP बाबुराम से बात की. एसएसपी ने कहा- मैंने अभी वीडियो नहीं देखा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी. लेकिन सवाल ये उठता है कि पुलिस कार्रवाई कैसे करेगी. पुलिस तो जहरीली शराब से मौत को बीमारी से मौत करार दे चुकी है. चार महीने पहले जब जहरीली शराब से मौत हुई थी. उसके बाद सारे मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. यानि सारे सबूत खत्म. पुलिस ने सिर्फ दो मृतकों का बेसरा रिजर्व किया. ताकि बेसरा जांच से उनकी मौत का कारण पता चल सके. लेकिन अब तक बेसरा की जांच और उसकी रिपोर्ट नहीं आ पायी है।
पुलिस का कोई डर नहीं, एसपी मेरे पॉकेट में...वायरल वीडियो में लड़के ने कबूला, ‘हां मैंने ही बेची थी जहरीली शराब’@bihar_police @officecmbihar @Rjd_Bhagalpur @darbhanga_rjd @darbhanga_dm @DMbhagalpur @RJDforIndia @RJD_BiharState @INCBihar @LJP4India @CPIMLBIHAR #Bihar pic.twitter.com/QhbSAlYbKt
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) April 24, 2022