बिहार: मूर्ति विसजर्न के दौरान हंगामा, मौके पर पहुंचे टीम हॉक्स के जवान हुए हादसे के शिकार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 28 Jan 2023 09:56:44 AM IST

बिहार: मूर्ति विसजर्न के दौरान हंगामा, मौके पर पहुंचे टीम हॉक्स के जवान हुए हादसे के शिकार

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : खबर बिहार के समस्तीपुर से है जहां शुक्रवार शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के समय कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बात की सूचना पर मुफस्सिल थाने की हॉक्स टीम मौके पर पहुंची जहां हॉक्स टीम हादसा का शिकार हो गई. 


जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर नक्कुस्थान के पास से जुलूस निकाला गया है. इस दौरान कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर सेक्टर मोबाइल श्रीकांत और प्रमोद बाइक से मौके पर पहुंचे. बाताया गया कि दोनों अपनी बाइक से उतर कर हंगामे के बीच जैसे ही जाने लगे कि एक बाइक से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों सड़क पर गिर गए. 


इस हादसे में लोगों के मदद से हॉस्पिटल पहुंचे और जख्मी सिपाही का हाल जाना. पुलिस पदाधिकारी के मुताबिक दोनों खतरे से बाहर बताए गए हैं. घटना जिले के मुफस्सिल थाने के मोहनपुर रोड के नक्कुस्थान के पास घटी.