1st Bihar Published by: Updated Tue, 07 Dec 2021 05:22:50 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है। जहां एक शादी समारोह में शराब पीने से अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है। वही कई लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से ही इनकी मौतें हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने पूरी घटना की जानकारी ली। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना शिवाजी नगर प्रखंड के बहेरी थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव का है।
बताया जाता है कि गांव में शादी का माहौल था। इस खूशी के मौके पर कुछ लोगों ने शराब पार्टी की थी। शराब पीने के बाद एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी। दोनों रिश्ते में चाचा और भतीजे थे। वही तीसरे की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी है। जबकि कई की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
मृतक के परिजनों ने जहरीली शराब से मौत की बात कही है। जहरीली शराब से मौत के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना से पुलिस के हाथ पैर फुल गये हैं। एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच के लिए टीम का भी गठन किया जाएगा।