बिहार : न्यू इयर के चार दिन पूर्व से जश्न शुरू, शराब की बोतल पर थिरकती सिल्क सिटी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Dec 2021 12:49:35 PM IST

बिहार : न्यू इयर के चार दिन पूर्व से जश्न शुरू, शराब की बोतल पर थिरकती सिल्क सिटी

- फ़ोटो

BHAGALPUR : बिहार में शराबबंदी है वही शराबबंदी को सख्ती से पालन कराने के लिए लोगों में जागरूकता लाने को लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा समाज सुधार यात्रा की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ भागलपुर के कोतवाली थाना से महज कुछ दूरी पर चुनिहारी टोला गली के पास शराब की 7 बोतलें सजा कर रखी हुई है.

थाना के बगल में होने के बावजूद भी यहां पर बोतलों के इस तरह से रहने से सवाल उठता है कि भागलपुर में पुलिस की कार्रवाई किस प्रकार हो रही है. वहीं शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भागलपुर पुलिस क्या कर रही है यह सवाल खड़े कर रहे हैं.



बिहार में बेशक शराबबंदी लागू है. लेकिन लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आने से लगता है कि बिहार में शराब का कारोबार बंद होने की बजाय मुनाफे का धंधा बन गया है.