1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 29 Dec 2024 01:35:31 PM IST
- फ़ोटो
KISHANGANJ : बिहार के सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला किशनगंज से सामने आ रहा है। जहां हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में यात्रियों को रायगंज ले जा रही दो बसों की टक्कर के बाद एक टोटो से भिड़त हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ओवरटेक के दौरान साइड नहीं मिलने से बस का संतुलन बिगड़ गया।
जिससे बस अनियंत्रित होकर यात्री प्रतीक्षालय के पास खड़े एक टोटो को टक्कर मार दी। जिममें कई यात्री सवार थे। मृतकों की पहचान इस्लामपुर के शिबडांगीपारा की निवासी सोमा मंडल (8), ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के नंदझार गांव निवासी शंभू विश्वास की मौत हो गई। वहीं घायलों को तत्काल इलाज के लिए इस्लामपुर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक गंभीर रूप से घायल यात्री को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही इस्लामपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।