Bihar News: मुंगेर में युवक और युवती ने उठा लिया बड़ा कदम, परिजनों के बीच मचा कोहराम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 27 Dec 2024 04:53:04 PM IST

 Bihar News: मुंगेर में युवक और युवती ने उठा लिया बड़ा कदम, परिजनों के बीच मचा कोहराम

- फ़ोटो

MUNGER: मुंगेर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो आत्महत्या के मामले सामने आए हैं, जिनमें एक युवक और एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इन घटनाओं से दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी है।


पहला मामला वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मोगल बाजार का है, जहाँ स्वर्गीय धीरेंद्र प्रसाद शर्मा के पुत्र मिथुन कुमार उर्फ मिट्ठू (जो पाँच भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटे थे) ने पंखे में चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, मिथुन कल ही रेलवे की परीक्षा देकर लौटा था। उनके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। आज जब उन्हें चाय के लिए उठाया गया तो वे नहीं उठे, बाद में पता चला कि उन्होंने फांसी लगा ली है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


दूसरा मामला असरगंज थाना क्षेत्र के अदरास गाँव का है, जहाँ अपनी नानी के घर रह रही 20 वर्षीय युवती संगीता कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में भी आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है।

मुंगेर से मोहम्मद इम्तियाज की रिपोर्ट..