1st Bihar Published by: Updated Sat, 02 Apr 2022 12:05:10 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुजफ्फरपुर मुसहरी ब्लॉक के BSO के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अबतक 12 लाख कैश और 1 किलो सोने के जेवर बरामद किए गए हैं।
निगरानी की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। निगरानी की टीम आपूर्ति पदाधिकारी के मुजफ्फरपुर स्थित घर, सरकारी कार्यालय और शहर के एक मॉल में छापेमारी कर रही है। शुरुआती दौर में ही छापेमारी के दौरान अबतक 12 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं जबकि करीब 1 किलो सोने के आभूषण भी बरामद हुए हैं।
इसके अलावा हाजीपुर में आलीशान घर, दिल्ली में दो फ्लैट और 10 लाख के किसान विकास पत्र का पता चला है। फिलहाल निगरानी की टीम आरोपी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।