1st Bihar Published by: SONU Updated Mon, 07 Feb 2022 10:52:45 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो जिले के कौआकोल थाने में बनाया गया है. वीडियो युवक खुद बनाया है. युवक ने थाने के अंदर घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा किया और पुलिस वाले देखते रहे.
वीडियो में युवक ने कौआकोल थाने की पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाते दिख रहा है. युवक चिल्ला चिल्ला कर पुलिस के सामने बोल है. आइये पीटीएगा पीटीए लाइव वीडियो बना है, युवक ने पुलिस के सामने बोला पुष्पा को फ्लावर समझे का फायर हु मैं फायर.
आपको बता दें पुष्पा फिल्म का डायलॉग फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर खूब देखे जा रहे लेकिन नवादा में थाना में देखने को मिला है. हालांकि यह वीडियो कब बनाया गया है इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है।लेकिन यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.