1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Feb 2022 07:43:38 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : बिहार में बेखौफ अपराधियों के लिए किसी को भी गोली मार देना आम बात हो गई है। बेखौफ अपराधी आए दिन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं वाबजूद पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। ताजा मामला कटिहार का है, जहां अपराधियों ने नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना कटिहार के बलिया बिलोन थाना क्षेत्र स्थित चंदहर पंचायत की है, जहां बुधवार की देर शाम अपराधियों ने नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य नर्सरी खातून के पति अकील आलम को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना उस वक्त हुई जब अकील आलम देर शाम अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि चुनावी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि फिलहाल हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।