1st Bihar Published by: Updated Sun, 02 Oct 2022 04:46:46 PM IST
- फ़ोटो
KAIMUR : खबर कैमूर से है, जहां एक सनकी शख्स ने अपनी ही पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना अधौरा थाना क्षेत्र के बघौता गांव की है। यहां घर में झगड़ा होने के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटे को टांगी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
मृतकों की पहचान बघौता गांव निवासी शिव प्रसाद यादव की 45 वर्षीय पत्नी कुंती देवी और बेटे धीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी शिव प्रसाद अक्सर किसी न किसी बात को लेकर पत्नी के साथ मारपीट किया करता था। शनिवार की रात दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी पति ने घर में रखी टांगी से पत्नी कुंती देवी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे धीरेंद्र पर भी आरोपी ने टांगी से हमला बोल दिया। जिससे दोनों मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इधर, एक साथ दो लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।