1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sun, 06 Feb 2022 06:01:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों का कहर जारी है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं आम बात हो गई हैं। अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि किसी की भी हत्या कर आराम से निकल जाते हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां गंगा नदी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
खाजेकलां थाना क्षेत्र स्थित चित्रगुप्त घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने गंगा नदी में एक 40 वर्षीय युवक का शव तैरता हुआ देखा। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गंगा से बाहर निकाला और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि अपराधियों ने युवक की हत्या करने के बाद शव को गंगा नदी में फेंक दिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक की शिनाख्त और मौत के कारणों को खंगालने में जुटी है।