बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश, जिले के Top10 अपराधियों में शामिल है बीरू

1st Bihar Published by: RAJKUMAR Updated Sun, 24 Dec 2023 07:08:26 PM IST

बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश, जिले के Top10 अपराधियों में शामिल है बीरू

- फ़ोटो

NALANDA: नालंदा पुलिस के बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के टॉप टेन बदमाशों में शुमार शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार कुख्यात के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं। नालंदा की लहेरी थाना पुलिस में यह कार्रवाई की है।


दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल बीरू कुमार को लहेरी थाना क्षेत्र पोस्ट ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी निमगंज मोहल्ला निवासी गोपाल राम के बेटे बीरू कुमार के ऊपर राम नवमी जुलूस के दौरान हुई डिजिटल दुनिया नामक ईलेक्ट्रॉनिक दुकान में लूट की घटना में शामिल था।


सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खुलाफ़ बिहार थाना, नूरसराय थाना और लहेरी थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद बीरू फरार हो जाता था। पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे धर दबोचा।