बिहार पुलिस की बड़ी लापरवाही: ड्राइविंग सीख रहे पुलिसकर्मी ने कई लोगों को रौंदा, मौके पर मची अफरा तफरी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 07 Sep 2023 12:34:36 PM IST

बिहार पुलिस की बड़ी लापरवाही: ड्राइविंग सीख रहे पुलिसकर्मी ने कई लोगों को रौंदा, मौके पर मची अफरा तफरी

- फ़ोटो

MADHUBANI: खबर मधुबनी से आ रही है, जहा पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बुधवार की देर रात ड्राइविंग सीख रहे पुलिस जवान ने एकसाथ कई लोगों को रौंद डाला, जिससे मौके पर भारी अफरा तफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है।


दरअसल, जयनगर थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड में देर रात पुलिस का एक जवान पुलिस वैन पर सवार होकर गाड़ी चलाना सीख रहा था। इस दौरान उसने पुलिस वैन से अपना संतुलन खो दिया और भीड़फाड़ वाले इलाके में कई लोगों को रौंद डाला। पुलिस वैन से कुचलकर एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए। 


इस घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने किसी तरह से गाड़ी को रोका और हादसे में घायल हुए महिला समेत कई लोगों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया। इस घटना के को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस की इस बड़ी लापरवाही को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं।