Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं "बिहार को बनेगा स्टार्टअप हब", स्टार्टअप स्पार्क 2.0 में बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा Patna Traffic: राजधानी में ट्रैफिक जाम की सूचना के लिए फोन और व्हाट्सएप्प नंबर जारी, तुरंत इन दो नंबरों पर दें जानकारी Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद
1st Bihar Published by: Updated Sun, 16 Jan 2022 08:01:09 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN: बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर अवस्थित जिले सिवान से दो युवकों को उठा ले जाने के मामले मे दोनों राज्यों की पुलिस के बीच ठन गयी है. बिहार पुलिस ने उत्तर प्रदेश की पुलिस के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि ये एफआईआर नहीं है बल्कि सनहा है. उधर यूपी पुलिस बिहार में हुई कार्रवाई पर हैरानी जता रही है.
दरअसल मामला दो युवकों की गिरफ्तारी का है. सीवान में उत्तर प्रदेश की पुलिस रविवार की सुबह नाटकीय तरीके से पहुंची. अहले सुबह चार बजे सिवान के रघुनाथपुर यादव टोला में बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर सिविल ड्रेस में आधे दर्जन लोग पहुंचे थे और दो युवकों विशाल यादव और राहुल यादव अपने साथ लेकर चले गये. सिवान पुलिस कह रही है कि सादे लिबास में आये लोग यूपी पुलिस के जवान और अधिकारी थे. उन्होंने स्थानीय पुलिस को बगैर कोई जानकारी दिये ये कार्रवाई की है. लिहाजा उनके खिलाफ सिवान की रघुनाथपुर थाना पुलिस ने सनहा दर्ज किया है.
युवकों को उठा ले जाने से मच गया हंगामा
दरअसल रघुनाथपुर यादव टोले में जब सुबह के चार बजे बोलेरो गाडी से आधे दर्जन लोग पहुंचे तो सारे लोग सो रहे थे. उन लोगों ने मोद नारायण यादव औऱ हरेराम यादव के घरों को खुलवाया. घर के लोगों ने पूछा तो बताया कि वे यूपी पुलिस से है. फिर मोद नारायण के बेटे विशाल औऱ हरेराम के बेटे राहुल यादव को अपने कब्जे में ले लिया. फिर दोनों को अपने साथ बोलेरे मे बिठाकर चलते बने. उसके बाद गांव के लोगों ने रघुनाथपुर थाने से संपर्क किया तो थाने के हाथ पैर फूल गये. चूंकि यूपी पुलिस ने बिहार पुलिस को कोई खबर नहीं दी थी लिहाजा प्रथम दृष्टया ये मामला अपहरण का लगने लगा.
मामला संवेदनशील था लिहाजा रघुनाथपुर के थानेदार ने जिले के बडे पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. उनका निर्देश मिलने के बाद यूपी पुलिस के खिलाफ सनहा दर्ज किया गया है. थानेदार दयानंद ओझा ने बताया कि किसी भी दूसरे राज्य की पुलिस जब आती है तो स्थानीय पुलिस को सूचना देती है. उसके बाद ही गिरफ्तारी या छापेमारी की जाती है. लेकिन इस मामले में यूपी की पुलिस ने कोई जानकारी ही नहीं दी थी. लिहाजा उनके खिलाफ सनहा दर्ज किया गया है.
यूपी पुलिस ने कहा जानकारी दी थी
उधर उत्तर प्रदेश पुलिस बिहार में हुई कार्रवाई पर हैरानी जता रही है. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर थाना के थानेदार तहसीलदार सिंह से फोन पर बताया कि रघुनाथपुर थाने को जानकारी देकर छापेमारी की गयी थी. सिद्धार्थ नगर की पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में सचिन रस्तोगी नाम के एक युवक को पकड़ा है. उसका ननिहाल सिवान के रघुनाथपुर में है. सचिन रस्तोगी से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर रघुनाथरपुर में छापेमारी की गयी और विशाल यादव और राहुल यादव को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.