ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला

बिहार पुलिस ने यूपी पुलिस के खिलाफ मामला किया दर्ज: सिविल ड्रेस में आये 6 लोग सिवान से दो युवकों को उठा ले गये

1st Bihar Published by: Updated Sun, 16 Jan 2022 08:01:09 PM IST

बिहार पुलिस ने यूपी पुलिस के खिलाफ मामला किया दर्ज: सिविल ड्रेस में आये 6 लोग सिवान से दो युवकों को उठा ले गये

- फ़ोटो

 SIWAN: बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर अवस्थित जिले सिवान से दो युवकों को उठा ले जाने के मामले मे दोनों राज्यों की पुलिस के बीच ठन गयी है. बिहार पुलिस ने उत्तर प्रदेश की पुलिस के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि ये एफआईआर नहीं है बल्कि सनहा है. उधर यूपी पुलिस बिहार में हुई कार्रवाई पर हैरानी जता रही है.


दरअसल मामला दो युवकों की गिरफ्तारी का है. सीवान में उत्तर प्रदेश की पुलिस रविवार की सुबह नाटकीय तरीके से पहुंची. अहले सुबह चार बजे सिवान के रघुनाथपुर यादव टोला में बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर सिविल ड्रेस में आधे दर्जन लोग पहुंचे थे और दो युवकों विशाल यादव और राहुल यादव अपने साथ लेकर चले गये. सिवान पुलिस कह रही है कि सादे लिबास में आये लोग यूपी पुलिस के जवान और अधिकारी थे. उन्होंने स्थानीय पुलिस को बगैर कोई जानकारी दिये ये कार्रवाई की है. लिहाजा उनके खिलाफ सिवान की रघुनाथपुर थाना पुलिस ने सनहा दर्ज किया है. 


युवकों को उठा ले जाने से मच गया हंगामा

दरअसल रघुनाथपुर यादव टोले में जब सुबह के चार बजे बोलेरो गाडी से आधे दर्जन लोग पहुंचे तो सारे लोग सो रहे थे. उन लोगों ने मोद नारायण यादव औऱ हरेराम यादव के घरों को खुलवाया. घर के लोगों ने पूछा तो बताया कि वे यूपी पुलिस से है. फिर मोद नारायण के बेटे विशाल औऱ हरेराम के बेटे राहुल यादव को अपने कब्जे में ले लिया. फिर दोनों को अपने साथ बोलेरे मे बिठाकर चलते बने. उसके बाद गांव के लोगों ने रघुनाथपुर थाने से संपर्क किया तो थाने के हाथ पैर फूल गये. चूंकि यूपी पुलिस ने बिहार पुलिस को कोई खबर नहीं दी थी लिहाजा प्रथम दृष्टया ये मामला अपहरण का लगने लगा. 


मामला संवेदनशील था लिहाजा रघुनाथपुर के थानेदार ने जिले के बडे पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. उनका निर्देश मिलने के बाद यूपी पुलिस के खिलाफ सनहा दर्ज किया गया है. थानेदार दयानंद ओझा ने बताया कि किसी भी दूसरे राज्य की पुलिस जब आती है तो स्थानीय पुलिस को सूचना देती है. उसके बाद ही गिरफ्तारी या छापेमारी की जाती है. लेकिन इस मामले में यूपी की पुलिस ने कोई जानकारी ही नहीं दी थी. लिहाजा उनके खिलाफ सनहा दर्ज किया गया है.


यूपी पुलिस ने कहा जानकारी दी थी

उधर उत्तर प्रदेश पुलिस बिहार में हुई कार्रवाई पर हैरानी जता रही है. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर थाना के थानेदार तहसीलदार सिंह से फोन पर बताया कि रघुनाथपुर थाने को जानकारी देकर छापेमारी की गयी थी. सिद्धार्थ नगर की पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में सचिन रस्तोगी नाम के एक युवक को पकड़ा है. उसका ननिहाल सिवान के रघुनाथपुर में है. सचिन रस्तोगी से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर रघुनाथरपुर में छापेमारी की गयी और विशाल यादव और राहुल यादव को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.