ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Anant Singh : अनंत सिंह के जेल जाने के बाद अब मोकामा में ललन बाबु संभालेंगे कमान, बदल जाएगा मोकामा का समीकरण Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के घर पुलिस की रेड, जानिए.. क्या है पूरा मामला? ANANT SINGH : CJM कोर्ट में पेशी के बाद बेउर जेल रवाना हुए अनंत सिंह, 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए 'छोटे सरकार' NEET Exam: भारत में मेडिकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव, NEET नहीं...अब यह परीक्षा बदलेगी डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया; जानें डिटेल Anant Singh : अनंत सिंह को कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हुई बिहार पुलिस, दो अन्य आरोपी के साथ CJM के सामने होगी पेशी Anant Singh: अनंत सिंह के गिरफ्तार होते ही चर्चा में आए दोनों जुड़वा बेटे, जानिए कहां तक की है पढ़ाई और चुनाव लड़ने को लेकर क्या है विचार? Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां

बिहार : पूर्णिया और मुजफ्फरपुर को खादी मॉल की सौगात, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, लेसी सिंह ने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से की मुलाकात

1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Feb 2022 08:47:01 PM IST

बिहार : पूर्णिया और मुजफ्फरपुर को खादी मॉल की सौगात, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, लेसी सिंह ने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से की मुलाकात

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में खादी के विकास के लिए सरकार प्रयासरत है। राज्य सरकार खादी को लोगों तक आसानी से उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। पटना में खादी मॉल की सफलता के बाद सरकार ने पूर्णियां और मुजफ्फरपुर में 16 करोड़ 11 लाख की लागत से खादी मॉल खोलने का निर्णय लिया है।


बिहार सरकार की खाद्य एवम् उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने सोमवार को उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि खादी मॉल की स्वीकृति से पूर्णियां ही नहीं बल्कि सीमांचल के साथ पूरे प्रदेश के लोगों में खुशी देखी जा रही है। पटना की तर्ज पर पूर्णियां और मुजफ्फरपुर में खादी मॉल खुलने से न सिर्फ खादी व ग्रामोद्योग से जुड़े लोगों को जबरदस्त फायदा होगा बल्कि पूरा सीमांचल क्षेत्र इससे गौरवांन्वित होगा।


पूर्णियां में उद्योग विभाग की योजनाओं के साथ खादी मॉल के लिए खाद्य एवम् उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह और उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के बीच पहले भी कई मुलाकातें हो चुकी हैं। मंत्री लेसी सिंह पूर्णियां दौरे के दौरान भट्टा बाजार के भादुड़ी लेन में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को उस जगह पर लेकर भी गईं थी जहां खादी मॉल बनने लायक जमीन की उपलब्धता थी और सब कुछ इसके लिए अनुकूल है।


उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये खुशी की बात है कि पटना के बाद और पटना के खादी मॉल की तर्ज पर मुजफ्फरपुर और पूर्णियां में खादी मॉल बनना तय हो चुका है। इन दोनों जगहों पर कुल 16 करोड़ 11 लाख लागत से बनने वाले खादी मॉल के निर्माण के लिए टेंडर भी निकल चुका है और बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की पूरी कोशिश रहेगी कि इसका निर्माण यथा शीघ्र हो। 


उन्होंने कहा कि खाद्य एवम् उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने पूर्णियां में खादी मॉल की मांग करने के साथ इसे लेकर कई बार मुलाकातें की। उन्होंने कहा कि बिहार में खादी में रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि के लिए बिहार की हर कमिश्नरी में खादी मॉल खोलने का इरादा है लेकिन खाद्य एवम् उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह के निरंतर आग्रह और प्रयासों से पटना के बाद जिन दो जगहों पर सबसे पहले खादी मॉल बनकर तैयार होगा उसमें मुजफ्फरपुर के बाद पूर्णियां भी शामिल हैं।


आपको बता दें कि पूर्णियां में खादी मॉल का निर्माण भट्टा भाजार के लखन चौक के भादुड़ी लेन में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की जमीन पर खादी मॉल का निर्माण होगा। यहां उपलब्ध जमीन का कुल क्षेत्रफल 8,974 स्क्वॉयर फीट है। ग्राउंड समेत तीन तलों में बनने वाले खादी मॉल का कुल बिल्ट अप एरिया 16,800 स्वॉयर फीट होगा। मॉल के प्रथम तल का क्षेत्रफल 3,777 स्क्वॉयर फीट होगा जिसमें साड़ी सेक्शन, रेडीमेड गार्मेंट्स, क्लोथ रीम सेक्शन और कैश काउंटर होगा। मॉल के दूसरे तल में मीटिंग रुम ऑर गोडाउन होगा जबकि तीसरे तले पर तीन मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण होगा।


उसी तरह मुजफ्फरपुर में जिला स्कूल के पास पक्की सराय रोड पर बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पुराने कार्यालय भवन की जमीन पर खादी मॉल का निर्माण होगा। मुजफ्फरपुर में खादी मॉल के निर्माण के लिए 8 करोड़ 11 लाख 51 हजार की राशि स्वीकृत कर दी गई है। मुजफ्फरपुर में बनने वाला खादी मॉल ग्राउंड फ्लोर समेत दो तलों का होगा। यहां खादी मॉल के लिए उपलब्ध जमीन का कुल क्षेत्रफल है 83,807 स्वॉयर फीट । यहां बनने वाली खादी मॉल का कुल बिल्ट अप एरिया होगा 16 हजार 269 स्वॉयर फीट।


बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि खादी और बिहार का गहरा नाता है। खादी से बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त रोजगार मिला है और इसे बढ़ावा देने से रोजगार की अपार संभावनाएं पैदा होंगी। वहीं खाद्य एवम् उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि खादी और खादी से जुड़े लोगों को बढ़ावा   दिए जाने से ग्रामीण क्षेत्रों की समृद्धि सुनिश्चित होगी।