ब्रेकिंग न्यूज़

Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्‍यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल... West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस Life Style: गर्मी में स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त न करें ये गलतियां, ओवरहीट से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन

बिहार: रत्न मंदिर ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा, वारदात में शामिल 6 बदमाश अरेस्ट; मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से बाहर

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 05 Jan 2024 07:26:38 PM IST

बिहार: रत्न मंदिर ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा, वारदात में शामिल 6 बदमाश अरेस्ट; मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से बाहर

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय में बीते 21 दिसंबर को रत्न मंदिर ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुए लाखों रूपए के लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक लाख से अधिक कैश, हथियार और गांजा भी बरामद किया है। पुलिस की विशेष टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है।


बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर को बदमाशों ने जीडी कॉलेज एवं हर-हर महादेव चौक के बीच स्थित रत्न मंदिर ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूटपाट किया था। ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने आभूषण खरीदने के बहाने देखना शुरू किया और अचानक पिस्टल निकाल ली और लूटपाट करने लगे, लेकिन तभी दुकान के एक स्टाफ ने सायरन बजा दिया और सायरन की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग जुटने लगे तो बदमाशों ने दुकान के एक कर्मचारी मनीष कुमार को पेट में गोली मार दी और हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए थे।


घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी के नेतृत्व में 6 अलग-अलग विशेष टीमें बनाई गई थी। यह टीम विभिन्न जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। जेल से भी इनपुट लिया जा रहा था। इसी बीच सूत्र मिलने पर सभी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि लूट के बाद तीन आरोपी राज्य के बाहर भी गए थे लेकिन सभी बाहर से लौट आए। इस मामले में पुलिस की जब लगातार छापेमारी जारी रही तो मुजफ्फरपुर जिला निवासी कृष्णा उर्फ विवेक, तेयाय सहायक थाना क्षेत्र के लाल बाबू चौधरी एवं समस्तीपुर जिला के छोटू साह को नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर से गिरफ्तार किया गया।


इन लोगों के पास से करीब 80 हजार कैश, गांजा एवं हथियार बरामद किया गया। इनसे मिले इनपुट के आधार पर समस्तीपुर के सोना चांदी दुकानदार संतोष साह, समस्तीपुर के ही कन्हैया कुमार एवं रणधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया। सभी के पास से दो लोडेड पिस्टल,  सात गोली, दो मोबाइल लूट में प्रयोग किया गया तीन में से एक बाइक एवं 103000 नगद बरामद किया गया है।


एसपी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड समस्तीपुर का रविंद्र साहनी है जो की 6-7 माह पहले ही जेल से छूटा था। वह भी लूटपाट के दिन संतोष साह के साथ मोटरसाइकिल से रतन मंदिर ज्वेलर्स पहुंचा था। लूट के बाद सभी बदमाशों ने आभूषण रविन्द्र सहनी को दे दिया, बदले में उसने तत्काल डेढ़ लाख रुपया दे दिया था। जिसमें से 103000 अभी बरामद किया गया है। मुजफ्फरपुर जिला निवासी कृष्ण उर्फ विवेक मुंबई में रहता था। जब अपराध करना होता था तो यहां आ जाता था। 1 साल पहले इसने समस्तीपुर के ही हीरा ज्वेलर्स में भी लूटपाट की थी। सबसे पहले उसी ने पिस्टल निकाल कर रत्न मंदिर ज्वेलर्स के कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया था। मास्टरमाइंड रविंद्र सहनी के गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है।