1st Bihar Published by: RANJAN Updated Mon, 16 Jan 2023 11:43:34 AM IST
- फ़ोटो
SASARAM: खबर सासाराम से आ रही है, जहां यात्रियों से भरी बस हादसे की शिकार हुई है। करगहर से सासाराम जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में एक युवती समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल बताए हो गए हैं। घटना सासाराम-चौसा पथ की है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी बस करगहर से सासाराम जा रही थी। इसी दौरान शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार में बस अनियंत्रत होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों क पहचान शिवसागर के गरूरा की रहने वाली डोली कुमारी और करगहर के सेमरिया निवासी राधेश्याम सिंह के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। पुलिस ने हादसे में मौत के शिकार हुए दोनों लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।