बिहारशरीफ मंडल कारा में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, दो दिन पहले 2 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया था धर्मेंद्र पासवान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 18 Jun 2023 07:11:41 PM IST

बिहारशरीफ मंडल कारा में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, दो दिन पहले 2 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया था धर्मेंद्र पासवान

- फ़ोटो

NALANDA: दो दिन पहले दो लीटर शराब के साथ जिसे पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा था उसकी आज मौत हो गयी है। बिहारशरीफ मंडल कारा में बंद कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है। जेल के सुरक्षाकर्मी ने बताया कि कैदी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी। जिसके बाद आनन-फानन में उसे एम्बुलेंस के जरिये सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।


 मृतक सोहसराय थाना क्षेत्र के सहोखर मोहल्ला निवासी वासो पासवान का पुत्र धर्मेंद्र पासवान है। जिसे दो दिन पहले ही उत्पाद विभाग की टीम ने दो लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया था और फिर उसे जेल भेजा था। जेल आए दो दिन ही हुए थे कि आज उसकी मौत की खबर आ गयी। कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। 


जिसके बाद मृतक का बेटा भी अस्पताल पहुंचा और पिता की लाश को देखते ही बेहोश होकर गिर पड़ा। धर्मेंद्र पासवान की मौत कैसे हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।